भागलपुर : फंड के अभाव में शहर में पाइप बिछाने का काम कर रही पैन इंडिया एजेंसी ने पाइप बिछाने का काम बंद कर दिया है. साथ ही पाइप बिछाने के के बाद काटी गयी सड़कों का निर्माण कार्य भी बंद कर दिया गया है.
पाइप बिछाने और सड़क निर्माण का काम बंद होने का मुख्य कारण तीन करोड़ का एजेंसी का बिल होना बताया जा रहा है. अभी तक बिल बुडको की ओर पास नहीं किया गया है. एजेंसी का कहना है कि बुडको ने एक सप्ताह के अंदर बिल पास करने की बात कही है. पाइप बिछाने का काम बंद होने से कई वार्डों में पाइप बिछाने का काम बंद हो गया है. पाइप बिछाने के काम बंद होने से जलापूर्ति योजना के पहले फेज के काम में विलंब होगा. जबकि जलापूर्ति योजना का काम 2022 में पूरा होना है.