भागलपुर : कजरा क्षेत्र के लोगों को नयी दिल्ली जाने के लिए एक और ट्रेन मिल गयी है. यह भागलपुर के रास्ते मालदा से नयी दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस है, जो कजरा स्टेशन पर बुधवार से रुकेगी. वहीं, 13423/13424 भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का भी ठहराव बुधवार से ही मोकामा स्टेशन पर होगा.
जेडयूआरसीसी के पूर्व सदस्य आशुतोष कुमार की मांग पर रेलमंत्रालय ने ट्रेनों के ठहराव को पूर्व में हरी झंडी दी थी. रेलवे बोर्ड ने अब नोटिफिकेशन जारी किया है. फरक्का एक्सप्रेस जमालपुर से रात 12.52 बजे खुलने के बाद अभयपुर रात 1.11 बजे पहुंचेगी. यहां से एक मिनट के ठहराव के बाद यह आठवें किमी पर कजरा स्टेशन में रुकेगी.
डाउन में फरक्का किऊल के बाद सीधे कजरा स्टेशन पर रुकेगी. अजमेरशरीएफ ट्रेन डाउन में हर शनिवार, तो भागलपुर से हर गुरुवार को चलती है. पटना से यह ट्रेन जब दोपहर 12 बजे चलेगी, तो सीधे मोकामा में आकर रुकेगी.