भागलपुर: बिजली संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फ्रेंचाइजी कंपनी दावा कर रही है कि सब कुछ दुरुस्त है, लेकिन शहर के लोग बिजली की आंख- मिचौनी से परेशान है. शहर को मुश्किल से 10- 12 घंटे ही बिजली मिल रही है.
मंगलवार की रात सबौर ग्रिड में 33 केवीए के तार में फॉल्ट होने से बरारी, आदमपुर, भीखनपुर, तिलकामांझी सहित कई मोहल्ले के लोगों को परेशानी हुई.
बुधवार को सुबह से ही पूरे शहर में बिजली की स्थिति खराब रही. लोड शेडिंग के कारण सीएस ग्रिड में आने वाले भीखनपुर मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी हुई. बिजली संकट से जल संकट भी गहरा गया है. बुधवार को पूरा पूरे शहर में बिजली संकट रहा. जेनेरेटर के शोर से लोगों को काफी दिक्कत होती है. बीइसीपीएल के अधिकारियों का दावा है कि शहर में कही भी बिजली की स्थिति खराब नहीं है. मंगलवार को सबौर ग्रिड में कुछ परेशानी हुई थी, उसे ठीक कर लिया गया है. शहर में कही भी लोड शेडिंग व ब्रेक डाउन नहीं हुआ है. कंपनी के सीइओ विजय कुमार सोनेवाल ने बताया कि शहर में बिजली की आपूर्ति सही चल रही है. हेड पीआरओ रानी चौबे ने बताया कि शहर के लोगों को सही बिजली की आपूर्ति की जा रही है. कही कुछ खराबी होती है, तो उसे तुरंत ठीक किया जाता है.
न दिन को चैन, न रात को आराम : बिजली संकट से लोगों को पूरी रात जाग कर बितानी पड़ रही है. भीखनपुर के अधिवक्ता मो नौशाद आलम ने बताया बिजली नहीं रहने से वे अच्छी तरह से सो नहीं पाये, जिससे कोर्ट में भी दिक्कत हुई. आदमपुर की संगीता देवी का कहना है समय पर बिजली नहीं रहने से पानी टंकी भरने के लिए रात में जगना पड़ा, ताकि बच्चों को सुबह-सुबह स्कूल जाने में दिक्कत न हो. भीखनपुर में रह कर पढ़ाई कर रहे छात्र नीरज कुमार का कहना है सबसे ज्यादा भीखनपुर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भीखनपुर में तो हर आधा घंटे के बाद बिजली चली जाती है, आती भी है तो काफी देर से. रात को बिजली नहीं रहने से सबसे अधिक परेशानी बच्चों को हो रही है. पूरी दिनचर्या ही बिगड़ गयी है.