Advertisement
सेविका-सहायिका बहाली में धांधली
गोपालपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिल्प भवन में गुरुवार को प्रमुख रूबी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. उपप्रमुख दयानंद यादव ने कहा यहां जनप्रतिनिधियों का कोई सम्मान नहीं है. हमलोग चाहकर भी जनता का कोई काम नहीं करा सकते हैं, क्योंकि पदाधिकारी अपने अनुसार करते हैं. उन्होंने सीओ कार्यशैली पर […]
गोपालपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिल्प भवन में गुरुवार को प्रमुख रूबी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. उपप्रमुख दयानंद यादव ने कहा यहां जनप्रतिनिधियों का कोई सम्मान नहीं है. हमलोग चाहकर भी जनता का कोई काम नहीं करा सकते हैं, क्योंकि पदाधिकारी अपने अनुसार करते हैं. उन्होंने सीओ कार्यशैली पर भी सवाल उठाया.
उन्होंने कहा कि अंचल के कर्मी कहलगांव से हर रोज नाव से आते-जाते हैं. इसलिए वे देर से कार्यालय आते हैं और समय से पहले चले जाते हैं. उपप्रमुख ने गोपालपुर की प्रभारी सीडीपीओ पर कार्यालय नहीं आने का आरोप लगाया. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति नाम मात्र की होने और बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन नहीं देने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षिकायें केंद्रों का निरीक्षण करने के बजाय 50-50 प्रतिशत के आधार पर सेविकाओं से अवैध वसूली करने में संलिप्त हैं. उन्होंने कहा कि सेविका-सहायिकाओं की बहाली मोटी रकम लेकर की जा रही है. गोसाईंगांव पंचायत के वार्ड नंबर 11 में भी मोटी रकम लेकर गलत तरीके से औपबंधिक मेधा सूची में पहले स्थान पर रिंकी कुमारी को रखा गया और तीसरे स्थान पर सिंपल कुमारी को रखा गया.
सिंपल कुमारी पहले स्थान की अर्हता रखती है. इसके बाद वार्ड सभा में चयन के दौरान सिंपल कुमारी से पैसे लेकर चयन कर लिया गया. वार्ड नंबर 12 में सेविका की मृत्यु के पश्चात बिना विज्ञापन के ही गुप्त तरीके से सेविका का चयन कर लिया गया. बड़े पैमाने पर फर्जी प्रमाण पत्र पर भी बहाली की जा रही है.
अन्य मुद्दों पर भी हुई चर्चा
यूको बैंक गोपालपुर के प्रबंधक ने बताया कि बैंक के 16 करोड़ रुपये बकाया हैं. अभिया-पचगछिया के मुखिया मंगल मंडल ने पंचायत में 140 लाभुकों को पेंशन नहीं मिलने, आवास सहायक पर लाभुकों से 10-10 हजार रुपये वसूलने और हॉकर द्वारा केराेसिन वितरण नहीं करने की जानकारी दी. पंसस संजय कुमार साह ने बड़ी मकंदपुर के शिवमंदिर स्थित सरकारी जमीन पर स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण की मांग की.
बैठक में बीडीओ प्रियंका, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधांशु कुमार, मनरेगा पीओ कौशल राय, बीआरपी भवेश कुमार, जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता, भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी, मुखिया मंगल मंडल, मितु कुमारी, गिरीधारी पासवान, गौतम शर्मा, खगेश सिंह, पंसस पूनम कुमारी, ज्ञानमाला देवी, संजय कुमार साह, सुशील कुमार गुप्ता, मृत्यंजय शर्मा, योगेंद्र पासवान आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement