Advertisement
भागलपुर के दियारे में एसटीएफ का छापा, तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद
पटना/भागलपुर : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को भागलपुर के एकचारी दियारे में छापेमारी की, जिसमें बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ की छापेमारी में तीन कुख्यातों को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए कई अपराधी जमा हुए हैं. एसटीएफ […]
पटना/भागलपुर : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को भागलपुर के एकचारी दियारे में छापेमारी की, जिसमें बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ की छापेमारी में तीन कुख्यातों को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए कई अपराधी जमा हुए हैं. एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि भागलपुर के दियारा क्षेत्र में कई कुख्यातों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी. इनकी तलाश काफी पहले से थी.
लगातार निगरानी के बाद आखिरकार तीन कुख्यातों अखिलेश यादव, पप्पू और जुल्मी मंडल को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चार मास्केट रायफल, एक डीबीबीएल रायफल व एक एसबीबीएल राइफल बरामद की गयी है. भागलपुर प्रतिनिधि के अनुसार, हालांकि, गैंग का सरगना दिनेश यादव फरार हो गया.
उसकी गिरफ्तारी के लिए अंतीचक थाना क्षेत्र के चांदनी चौक सहित अन्य जगहों पर भी छापामारी की गयी, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका. दिनेश यादव दियारा क्षेत्र में केशो मंडल व मिठू मंडल की मौत के बाद अपना गुट बनकर दियारा में आतंक का साम्राज्य स्थापित करने में जुटा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement