Advertisement
महत्वपूर्ण होता है कार्तिक पूर्णिमा करें दीप दान, होगी मनोरथ पूरी
भागलपुर : मानव का शरीर दुर्लभ हैं, बिना शरीर के कोई भी व्यक्ति अच्छा या बुरा कर्म नहीं कर सकता है. इंसान को शरीर की रक्षा धर्म के उद्देश्य से करना चाहिए. कर्मणा जायते जंतु यानी जैसा कर्म करेंगे वैसा ही फल प्राप्त होगा. ऐसे में जीवन को बेहतर जीने के लिए हमेशा अच्छे कर्म […]
भागलपुर : मानव का शरीर दुर्लभ हैं, बिना शरीर के कोई भी व्यक्ति अच्छा या बुरा कर्म नहीं कर सकता है. इंसान को शरीर की रक्षा धर्म के उद्देश्य से करना चाहिए. कर्मणा जायते जंतु यानी जैसा कर्म करेंगे वैसा ही फल प्राप्त होगा. ऐसे में जीवन को बेहतर जीने के लिए हमेशा अच्छे कर्म करना चाहिए.
ये बातें शुक्रवार को श्री धाम वृंदावन से आये बाल व्यास पंडित ने केशव प्रेरणा बाल परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिन. आज कार्यक्रम का तीसरा दिन था. आगे इन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान दीपदान का विशेष महत्व होता है. साल में 12 पूर्णिमा आती है. जिसमे कार्तिक पूर्णिमा का सबसे अधिक महत्व है.
बाल व्यास ने इस पावन अवसर पर विदुर विधु रानी एवं कृष्ण के प्रेम की व्याख्या करते हुए कहा कि प्रभु भाव के भूखे हैं. जो भाव से उन्हें बुलाते हैं वह दौड़े चले आते है. पत्र पुष्पम फलम टोयम यू में भक्त प्रति गीता में कहा भाव से मुझे कोई बच्चे पुष्प आदि जो भी अर्पण करता है मैं स्वीकार करता हूं . वहीं, बाल व्यास जी महाराज ने मोहन से दिल क्यों लगाया है, मोहन प्रेम बिना नहीं मिलते जिंदगी में हजारों का मेला लगा क्या भरोसा है, इस जिंदगी का कन्हैया ले चल परली पार गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है आदि भजन गाकर भक्तों को झूमने पर विवश किया.
कथा के दौरान श्री धाम वृंदावन से पधारी बाल विदुषी रूपाली किशोरी जी ने कहा कि जिस प्रकार से ध्रुव जी महाराज का दृढ़ संकल्प था मैं परमात्मा की गोद में बैठूंगा और उन्होंने नारायण की गोद में बैठ कर मृत्यु पर विजय प्राप्त किया. वहीं वृंदावन के गंधर्व कलाकार अंकित शर्मा छोटू शर्मा एवं रवि कांत चतुर्वेदी जी ने ध्रुव जी महाराज विदुर विद रानी की सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया. इस मौके पर दीपक शर्मा पुरुषोत्तम शर्मा रतन शर्मा उत्तम शर्मा गोविंद शर्मा बालकृष्ण कुसुम शर्मा अंजली देवी ,गोलू वैभव विशाखा देवी मंजू देवी आदि शामिल थे.
देव दीपावली पर गंगा का पूजन
भागलपुर . गंगा पूजन समिति मोहनपुर की ओर से शुक्रवार को देव दीपावली के मौके पर मां गंगा का पूजा-अर्चना की गयी. महंत बौकूदास के नेतृत्व में गंगा घाट पर सैकड़ों दीप जलाकर सामूहिक आरती की गयी. यहां मौजूद लोगों ने गंगा को पवित्र और प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया. इस मौके पर जगतराम साह, लाल मंडल, गंगा मंडल, विजय मंडल, जयप्रकाश साह, मंगल ठाकुर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement