23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीदारी करें, इनाम पायें, शॉपिंग फेस्टिवल की धूम

भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से त्योहारों के इन मौसम में बाजार में शॉपिंग फेस्टिवल का मौका ग्राहकों के लिए सौगात लाया है, जो सात नवंबर तक चलेगा.ऐसे जुड़ें ग्राहक, शॉपिंग फेस्टिवल में करें खरीदारी : शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े दुकान के संचालक सभी ग्राहकों को शॉपिंग फेस्टिवल की जानकारी दे रहे हैं. शॉपिंग […]

भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से त्योहारों के इन मौसम में बाजार में शॉपिंग फेस्टिवल का मौका ग्राहकों के लिए सौगात लाया है, जो सात नवंबर तक चलेगा.ऐसे जुड़ें ग्राहक, शॉपिंग फेस्टिवल में करें खरीदारी : शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े दुकान के संचालक सभी ग्राहकों को शॉपिंग फेस्टिवल की जानकारी दे रहे हैं. शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी करने पर कोई भी ग्राहक इनाम पा सकते हैं.
उपहार जीतने के लिए पीकेएसएफ स्पेस दुकान का नंबर स्पेस ग्राहक का नाम के साथ 5676774 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. वाट्सअप नंबर 7765094507 है.
200 रुपये तक की खरीदारी पर मिलेगा उपहार : शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल दुकानों व प्रतिष्ठानों में न्यूनतम 200 रुपये तक की खरीदारी कर उपहार पा सकते हैं. संबंधित दुकानों में अधिक से अधिक खरीदारी करें और इस मौका को जाने नहीं दें.
प्रशांत ऑटोमोबाइल कस्टमाइज के जरिये बुलेट को बनाता है चुनिंदा
तिलकामांझी स्थित प्रशांत ऑटोमोबाइल कस्टमाइज के जरिये बुलेट काे चुनिंदा बनाने के लिए जाना जाता है. डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि लोग अलग दिखने व शौक के लिए कई दशकों से बुलेट चला रहे हैं. वर्तमान बुलेट व पहले के बुलेट में कोई खास अंतर नहीं किया गया है. थोड़ा आधुनिक जरूर बनाया गया है.
पहले चुनिंदा लोग ही बुलेट चलाते थे. अब बुलेट की संख्या इतनी हो गयी कि खास से आम हो गया. यहां पर बुलेट को कस्टमाइज करके आकर्षक बनाया जाता है, जिससे लोगों के बीच चुनिंदा हो जाते हैं. बुलेट के कस्टमाइज की जानकारी के लिए लोग डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीआरएसएएचएएनटी ऑटोमोबाइल डॉट कॉम पर लॉगिन कर सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा शीघ्र शुरू होने वाली है. फेस्टिवल ऑफर में कस्टमाइज 20 प्रतिशत डिस्काउंट पर करा सकते हैं.
खरीदें पावरट्रेक ट्रैक्टर, लकी ड्रॉ में जीतें कार, रेफ्रिजरेटर, एलइडी-टी, मोबाइल
अलीगंज स्थित आनंद मोटर्स की ओर से धनतेरस में पावरट्रेक ट्रैक्टर की खरीदारी करने पर लकी ड्रॉ का मौका दिया जा रहा है. प्रोपराइटर कुमार आनंद ने बताया कि लकी ड्रॉ के जरिये चार ऑल्टो कार, 50 रेफ्रिजरेटर, 100 एलइडी-टीवी, 100 मोबाइल जीतने का अवसर मिल रहा है. इसके अलावा अन्य मॉडल पर अलग-अलग निश्चित उपहार बाइक, रोटावेटर, 35 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें