Advertisement
नेत्रहीन मुल्खी मायागंज में भर्ती रात में नहीं हो सका सिटी स्कैन
भागलपुर : बांका के कटोरिया स्थित रिखियाराजदह गांव में डेढ़ माह की नेत्रहीन मासूम मुल्खी की हालत नाजुक बनी हुई है. बांका सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद बांका चाइल्डलाइन के सदस्यों ने मंगलवार देर रात उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि नेत्रहीन […]
भागलपुर : बांका के कटोरिया स्थित रिखियाराजदह गांव में डेढ़ माह की नेत्रहीन मासूम मुल्खी की हालत नाजुक बनी हुई है. बांका सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद बांका चाइल्डलाइन के सदस्यों ने मंगलवार देर रात उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि नेत्रहीन बच्ची की हालत काफी गंभीर है.
बच्ची के सिर में गंभीर चोट लगी है. फिलहाल इसे इमरजेंसी के चाइल्ड वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जायेगा. बच्ची के सिर का सिटी स्कैन, एक्स-रे व अन्य टेस्ट किये जायेंगे. डॉक्टरों ने बताया कि रात में सिटी स्कैन व अन्य टेस्ट की व्यवस्था नहीं है. सारे टेस्ट बुधवार सुबह 9 बजे के बाद ही संभव हैं. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को इंफेक्शन हो गया है. इसी बीमारी के आधार पर अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है.
प्राइवेट अस्पताल में इलाज का कौन उठायेगा खर्च
बच्ची के साथ आये बांका चाइल्ड लाइन के सदस्य अनिल कुमार मंडल, सुलता कुमारी, पिंकी कुमारी, उत्तमा कुमारी व सरिता देवी ने बताया कि रात में सभी टेस्ट करने की सुविधा नहीं है. जबकि बच्ची की हालत धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही है. बता दें कि रात 11.30 बजे बच्ची को लेकर चाइल्ड लाइन के सदस्य मायागंज अस्पताल पहुंचे.
जबकि बुधवार की सुबह 9 बजे के बाद ही सिटी स्कैन समेत अन्य टेस्ट कर सही इलाज शुरू होगा. बच्ची को तत्काल बेहतर इलाज की जरूरत है. उन्होंने बताया कि मजबूरीवश बच्चे को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राइवेट अस्पताल में बच्ची के इलाज का खर्च आखिर कौन उठायेगा.
अधीक्षक व पीडिया हेड को दी गयी सूचना
अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि चाइल्ड लाइन सदस्यों के साथ आयी नेत्रहीन बच्ची को लेकर जानकारी अस्पताल अधीक्षक डॉ रामचरित्र मंडल को दे दी गयी है. उन्होंने पीडियाट्रिक विभाग के एचओडी को बच्ची का इलाज शुरू करने के निर्देश दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement