नवगछिया : शहर में एक के बाद एक हो रही लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने शहर में पिछले दिनों ही हुई चार लाख की लूट की चर्चित घटना का खुलासा करते हुए कहा कि दो अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं लूट की घटना में बैंक कर्मचारी की भी संलिप्तता थी.
पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव के देवी लाल यादव व नवगछिया के राघव पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में नवगछिया एसपी निधि रानी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस ने राघव पांडेय के पास से देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली व देवी लाल यादव के पास से दो जिंदा गोली बरामद किया है.
लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक नवगछिया नया टोला के कुंदन पासवान व एक अन्य बाइक रोशन पासवान की है. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से अपराधी लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. एसपी ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने में गिरोह के नौ सदस्यों की पहचान कर ली गयी है, जिसमें दो की गिरफ्तारी हुई है.
गिरोह में नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के गोविंद पासवान, कुंदन पासवान, रोशन पासवान, संतोष पासवान, गोसाई गांव निवासी नीरज यादव, हरनाथचक निवासी निलेश यादव, अमित उर्फ हेतल यादव शामिल हैं. एसपी ने बताया कि 19 सितंबर को नवगछिया बाजार में गणपति होटल के पास श्रीपुर के रेलवे कर्मचारी से चार लाख की लूट, नवगछिया पकरा एसबीआई बैंक के पास से एएसआइ नजमुललन खान से दो लाख की लूट, नवगछिया लक्ष्मी होटल के पास से हुई छिनतई एवं पकरा एसबीआइ शाखा के पास से हुई छिनतई की घटना में सभी अपराधी की संलिप्तता रही है.
एसपी ने बताया कि पूर्व में हुए लूट की घटना में सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों का चेहरा स्पष्ट नहीं हो पा रहा था. 19 सितंबर को गणपति होटल के पास अपराधियों द्वारा चार लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, तो सीसीटीवी कैमरे में सभी अपराधियों की तस्वीर स्पष्ट कैद हुई थी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर की पहचान कर ली.
इसके बाद पुलिस अपराधियों की गतिविधि पर नजर बनाये हुए थी. एसपी ने बताया कि सोमवार को एक बार फिर सभी अपराधी लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हो रहे थे. जैसे ही बैंक में अपराधी पहुंचे, तो पुलिस ने पहचान कर ली. मौके पर पुलिस ने देवी लाल यादव एवं राघव पांडे को गिरफ्तार कर लिया.