15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुल बंद और गंगा में धारा 144

नवगछिया : पुल बंद रहने के मद्देनजर अवैध रूप से नावों के परिचालन की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए कहा है कि पुल पर परिचालन बंद रहने के दौरान गंगा नदी में धारा 144 लागू कर दिया जायेगा. गंगा नदी पर विभिन्न थानों के पुलिस कर्मी निगरानी करेंगे. नवगछिया के […]

नवगछिया : पुल बंद रहने के मद्देनजर अवैध रूप से नावों के परिचालन की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए कहा है कि पुल पर परिचालन बंद रहने के दौरान गंगा नदी में धारा 144 लागू कर दिया जायेगा. गंगा नदी पर विभिन्न थानों के पुलिस कर्मी निगरानी करेंगे. नवगछिया के एसडीओ ने कहा कि नावों के परिचालन से दुर्घटना का खतरा है, इसलिए नावों का परिचालन पर सख्ती से रोक लगायी जायेगी.
स्टैंड पर की जायेगी मूल भूत सुविधा की व्यवस्था: पुल बंद रहने के दौरान तेतरी जीरो माइल और जाह्नवी चौक के पास बनाये जा रहे दो स्टैंड पर मूलभूत सुविधा यथा पेयजल और शौचालय की सुविधा की जायेगी. नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि पुल बंद होने के मद्देनजर नयी यातायात व्यवस्था 27 सिंतबर को मध्यरात्रि से ही बहाल कर दी जायेगी. दोनों स्टैंडों पर तीन पालियों में पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारियों की तैनाती की जायेगी.
यात्रियों को सौ मीटर चलना होगा पैदल: पुल बंद रहने की स्थिति में यातायात व्यवस्था का जिक्र करते हुए नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि नवगछिया जीरो माइल स्टैंड पर ही भागलपुर जाने वाले सभी बड़े वाहन या फिर चार चक्का प्राइवेट वाहनों को रोक दिया जायेगा. लोग ऑटो, ई रिक्शा, अपने मोटरसाइकिल या साइकिल से जाह्नवी चौक तक जा सकेंगे.
वहां से लोगों को करीब सौ मीटर पैदल चलना होगा. इसके बाद मरम्मत स्थल को पार करते ही भगालपुर जाने के लिए ऑटो या ई रिक्शा उपलब्ध रहेगा. नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मरम्मत वाले चिह्नित स्थल पर साइकिल से लोग चल सकेंगे.
ऑटो व ई रिक्शा चालकों के साथ बैठक करेंगे एसडीओ: नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि बुधवार को नवगछिया के ऑटो रिक्शा चालकों और ई रिक्शा चालकों के साथ परिचालन को लेकर बैठक होगी. बैठक में तेतरी जीरो माइल से जाह्नवी चौक तक आने-जाने का किराया तय कर दिया जायेगा, ताकि पुल बंद रहने के दौरान किसी भी तरह की अवैध वसूली यात्रियों के साथ न हो सके और यात्री भी चालकों के साथ पैसा देने के नाम पर किचकिच न करें. किराया दूरी के हिसाब से ही तय की जायेगी.
पूर्णिया और कटिहार रेफर किये जायेंगे मरीज: पुल बंद रहने के दौरान नवगछिया के विभिन्न अस्पतालों से मरीजों को पूर्णिया या कटिहार रेफर किया जायेगा. इसके लिए कटिहार और पूर्णिया जिलों के जिलापदाधिकारी से भी बात कर ली गयी है. दूसरी तरफ विभिन्न अस्पतालों में एंबुलेंस की सुविधा में बढ़ोतरी करने और एंबुलेंस को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है. नवगछिया के एसडीओ ने बताया कि पुल 28 सितंबर से 17 अक्तूबर तक बंद रहेगा.
व्यवसायियों को जल्द से जल्द सामान स्टॉक करने का निर्देश
नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि नवगछिया के व्यवसायियों को जल्द से जल्द जरूरी सामान स्टा़क करने का निर्देश दे दिया गया है. उम्मीद है कि पुल बंद रहने की स्थिति में सामान की कोई दिक्कत नहीं होगी. कई छोटे व्यवसायियों ने कहा कि वह लोग पुल बंद रहने के दौरान अधिकांश सामान कटिहार, पूर्णिया, खगड़िया से लायेंगे. जानकारी मिली है कि अभी भी कई व्यवसायी हैं जो कटिहार या पूर्णिया से ही समान खरीद करते हैं.
विक्रमशिला पुल पर रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
भागलपुर . विक्रमशिला पुल के मरम्मती के दौरान यहां की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी. इस दौरान किसी भी बड़े वाहन को पुल से पहले रोक दिया जायेगा. एसएसपी अशीष भारती ने बताया कि, चार जगह बेरीकेटिंग लगाया जायेगा. लेकिन पुल पर अगर छोटे वाहन आये और जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी तो इनके भी आगे आने पर रोक लगा दी जायेगी.विशेष परिस्थिति में टीओपी तक छोटे वाहन जा सकते हैं.स्टीमर चलाने की मांग: नवगछिया के स्थानीय लोगों व आजाद हिंद मोरचा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसद यादव, भाजपा नेता राजेश मणि, घनश्याम प्रसाद ने प्रशासन से स्टीमर चलाने की मांग की है. स्टीमर चलने से यातायात बेहद सुगम हो जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel