27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू को नहीं मिल रहा दिनकर प्रतिमा की दिशा बदलने के लिए ठेकेदार

भागलपुर : टीएमबीयू के न्यू दिनकर कैंपस स्थित राष्ट्रीय कवि दिनकर की प्रतिमा की दिशा बदलने के लिए विवि को ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं. दिनकर जी की आदमकद प्रतिमा का मुंह पीजी हिंदी विभाग की ओर करना है. विवि ने जून में ही टेंडर निकाला था, लेकिन तीन माह बीतने के बाद भी विवि […]

भागलपुर : टीएमबीयू के न्यू दिनकर कैंपस स्थित राष्ट्रीय कवि दिनकर की प्रतिमा की दिशा बदलने के लिए विवि को ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं. दिनकर जी की आदमकद प्रतिमा का मुंह पीजी हिंदी विभाग की ओर करना है. विवि ने जून में ही टेंडर निकाला था, लेकिन तीन माह बीतने के बाद भी विवि को ठेकेदार नहीं मिल रहा है.
करीब तीन लाख की लागत से कार्य होना है. वर्तमान में दिनकर जी की प्रतिमा पश्चिम दिशा में है. प्रतिमा की दिशा बदलने के साथ शेड का निर्माण कराया जायेगा. वर्ष 2001 के 23 सितंबर को पूर्व कुलपति प्रो राम आश्रय यादव के कार्यकाल में प्रतिमा स्थापित की गयी थी. उस समय प्रतिमा की दिशा पश्चिम की तरफ रखा गया था. प्रतिमा के सामने पश्चिम दिशा में ही नवनिर्मित परीक्षा भवन निर्माण कराया गया है. ऐसे में प्रतिमा नहीं दिखने को लेकर हिंदी विभाग के शिक्षक व छात्रों ने मामला उठाया है.
प्रतिमा की दिशा बदलने के लिए छात्र संघ प्रतिनिधि ने दिया था आवेदन
प्रतिमा की दिशा बदलने के लिए 2018 अप्रैल में विवि छात्र संघ प्रतिनिधि ने विवि में आवेदन दिया था. विवि प्रशासन ने मामला को गंभीरता से लेते हुए निर्णय लिया कि प्रतिमा की दिशा बदल दी जाये. कुलपति ने इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक की. निर्देश जारी कर टेंडर निकाल काम करने की मंजूरी इंजीनियरिंग शाखा को दी.
मुंह विभाग की तरफ करने के लिए कई बार आवेदन लिखा गया
पीजी हिंदी विभाग के वरीय शिक्षक प्रो बहादुर मिश्र ने बताया कि दिनकर जी की प्रतिमा का मुंह विभाग की तरफ करने के लिए पूर्व कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के कार्यकाल से ही कहा जा रहा था. विभाग के शिक्षक व छात्रों ने विवि में आवेदन दिये. हर्ष की बात है कि प्रतिमा की दिशा विभाग की तरफ किया जा रहा है. इस कार्य को शीघ्र कराया जाये.
टेंडर निकला है, नहीं मिल रहे ठेकेदार
विवि के इंजीनियरिंग शाखा के मुख्य अभियंता हुसैन ने कहा कि टेंडर निकले महीना बीत गया है, लेकिन काम करने के लिए ठेकेदार ही नहीं मिल रहे है. ठेकेदार मिलते ही कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें