13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीइ में उपद्रव के 22 दिन बाद कक्षा शुरू, अब बाढ़ का खतरा

भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) के प्राचार्य आवास में तोड़फोड़ की घटना के बाद बंद हुआ कॉलेज 22 दिन बाद शनिवार को खोला गया. शनिवार को पहले व पांचवें सेमेस्टर के सभी ब्रांच की कक्षा शुरू हुई. छात्र अपनी कक्षाओं में बैठ कर पढ़ाई करते रहे. काॅलेज में शांति व्यवस्था बनी रही. बीसीइ के […]

भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) के प्राचार्य आवास में तोड़फोड़ की घटना के बाद बंद हुआ कॉलेज 22 दिन बाद शनिवार को खोला गया. शनिवार को पहले व पांचवें सेमेस्टर के सभी ब्रांच की कक्षा शुरू हुई. छात्र अपनी कक्षाओं में बैठ कर पढ़ाई करते रहे. काॅलेज में शांति व्यवस्था बनी रही. बीसीइ के प्राचार्य डाॅ फखरुद्दीन अंंसारी ने बताया कि सभी कक्षाएं शांतिपूर्वक चल रही हैं.
18 सितंबर से तीसरे व सातवें सेमेस्टर की कक्षा शुरू होगी. कक्षा शुरू करने को लेकर कॉलेज के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी चौकस रही. पुलिस टीम ने कॉलेज परिसर में पेट्रोलिंग की. 23 अगस्त की रात बीसीइ के प्राचार्य आवास में इंजीनियरिंग के छात्रों जम कर तोड़फोड़ कर उत्पात मचाया था. इसके बाद 24 व 25 अगस्त को काॅलेज परिसर में खूब हंगामा हुआ.
सुरक्षा कारणों से कॉलेज को 14 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया था. इंजीनियरिंग के छात्रों ने बताया कि जिस तरह बाढ़ का पानी कॉलेज परिसर में घुस रहा है. आशंका है कि 2016 के बाढ़ की तरह स्थिति न हो जाये. उपद्रव से कॉलेज बंद रहने से पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ. अगर गंगा के जलस्तर बढ़ने की रफ्तार जारी रहा, तो कॉलेज परिसर में चारों तरफ पानी ही पानी दिखेगा. बिजली व पेयजल के लिए भी छात्रों को परेशान होना पड़ेगा.
बीसीइ परिसर की दीवार ढहने से दहशत
बीसीइ के उत्तरी छोर पर स्थित चहारदीवारी का एक हिस्सा गंगा के धार के दबाव से ढह गयी. आर्यभट्ट हॉस्टल के पीछे दीवार के बिल्कुल सटकर गंगा बह रही है. दीवार से पानी का रिसाव लगातार जारी था. दीवार टूटने से बीसीइ परिसर में काफी पानी बह गया. कर्मचारी आवास में पानी न घुसे, हॉस्टल के पीछे बोरी में बालू भर कर बिछाया जा रहा था. हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि तेज गति से कटाव जारी रहा, तो कभी नदी की चपेट में हॉस्टल भी आ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें