21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा का जलस्तर बढ़ा, शहरी क्षेत्र के 50 घरों में पानी

भागलपुर : गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. शहर के गंगातट के किनारे बसे 50 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिन घरों में पानी घुसा है उनमें से दर्जन भर कच्ची हैं. घर में रह रहे लोगों को इस बात का भय सता […]

भागलपुर : गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. शहर के गंगातट के किनारे बसे 50 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिन घरों में पानी घुसा है उनमें से दर्जन भर कच्ची हैं. घर में रह रहे लोगों को इस बात का भय सता रहा है कि नींव में पानी लगने से कहीं घर ढह न जाये. घर में दो फीट पानी लगने से चूल्हा भी नहीं जला.
बाढ़ से प्रभावित लोग चूड़ा-मूढ़ी खाकर दिन काट रहे हैं. बाढ़ की विभीषिका का जायजा लेने शुक्रवार को प्रभात खबर टोली शहर के गोला घाट, सखीचंद घाट, बूढ़ानाथ घाट, उपकार क्लब घाट, दीपनगर घाट, माणिक सरकार घाट, आदमपुर घाट, कोयला घाट पहुंची. स्थानीय लोगों ने बढ़ाया कि शुक्रवार को दिन भर तेज हवाएं चलने से पानी की लहरे तेज गति से तटों पर ठोकर मारती रही. इस कारण हथिया नाला होकर पानी मुहल्ले के घरों में प्रवेश कर रहा है. केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को भी नदी में उफान जारी रहेगा.
गोलाघाट स्थित दर्जन भर घरों में दो फीट पानी : गोलाघाट स्थित कसबा मुहल्ले के रामाशीष सिंह, मनोज राय, योगेंद्र सिंह समेत एक दर्जन घरों में एक से दो फीट पानी जम गया है. घर में एकाएक आफत आने से लोग परेशान हैं. घर के सदस्यों की दिनचर्या पूरी तरह बिगड़ गयी है. बच्चे स्कूल नहीं गये, वहीं घर के मुखिया कामकाज को नहीं निकले. रामाशीष सिंह ने बताया कि ऐसी हालात में कहां निकले. पता नहीं बाढ़ का पानी से घर के सदस्य मुश्किल में घिर जाये.
घर के सामान को चौकी पर रखने में बीता दिन : इधर, दीपनगर स्थित काली ठाकुर लेन के गोगल महतो, जयप्रकाश मिश्र व विनोद राय के घर का यही हाल था. घर में दो फीट ऊंचा पानी लगने से लोग दिनभर परेशान रहे.
सखीचंद घाट का पुलिया ढहने के कगार पर : सखीचंद घाट में रह रहे कई पशुपालकों के घर में पानी लग गया. लोग अपने सामान को दिनभर अपने घरों के छज्जे पर चढ़ाते रहे. अनाज व मवेशियों को पड़ोसी के दरवाजे पर रख रहे हैं. वहीं सखीचंद घाट से बूढ़ानाथ मंदिर की तरफ जाने के दौरान अंग्रेजकालीन पुलिया ढहने के कगार पर है. बाढ़ का पानी फंसने से इधर से गुजरने वाले वाहन के दबाव से पुल हिल रहा है. यही स्थिति बूढ़ानाथ घाट का रहा.
रसीदपुर सड़क को पानी ने कई जगह काटा : अजमेरीपुर बैरिया से रसीदपुर जानेवाली सड़क को कई जगह पानी ने काट दिया है. पानी से सड़क पर करीब दो से तीन फीट गड्ढा जगह जगह हो गया है. ऐसे में आवागमन खतरनाक हो गया है. गोसाईदासपुर से श्रीरामपुर और अजमेरीपुर जाने की मुख्य सडक भी बाधित हो चुकी है. पानी ने कई जगहों पर सड़क काट दिया है.
भतोड़िया रोड पर चढ़ा पानी, बिहारीपुर भी प्रभावित : पानी का दबाव तेजी से भतोड़िया तरफ बढ़ रहा है. बिहारीपुर व भतोड़िया चारो ओर से पानी से घिर गया है. उधर भतोड़िया पश्चिम टोला जाने की सड़क पर करीब तीन फीट पानी चढ गया है. इससे आवागमन बाधित हो चुका है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel