नवगछिया : नवगछिया के तेतरी स्थित कलबलिया धार के पास तेतरी दुर्गा स्थान से छोटी परवत्ता होकर जाह्नवी चौक जानेवाले विक्रमशिला सेतु पथ की सहायक सड़क (ब्रांच रोड) बुधवार तड़के 3:30 बजे पानी के अत्यधिक दबाव से करीब 50 फुट ध्वस्त हो गयी. सड़क के साथ एक बोलेरो और एक ऑटो के भी बह जाने की सूचना है. बोलेरो पर कई लोग सवार थे. सभी के बह जाने की चर्चा है. वहीं ऑटो पर सवार सभी सात लोग बच कर निकल गये. सभी को चोटें आयी हैं.
उनका इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. ऑटो से सुरक्षित निकले कटिहार के कुरसेला निवासी मुरली मंडल और उसके परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने पिछले माह एक नया ऑटो खरीदा था. ऑटो से परिवार के सदस्य पूजा करने देवघर गये थे. देवघर से वे लोग अपने घर लौट रहे थे. कलबलिया धार के पास सड़क टूट गयी थी, लेकिन चालक को इसका अंदाजा नहीं लग पाया. ऑटो धंसान प्रभावित सड़क से गुजरने में पलट गया. वे लोग किसी तरह ऑटो से बाहर निकले. सभी आंशिक रूप से घायल हो गये थे. इसी दौरान भागलपुर की ओर से एक बोलेरो तेज गति से आ रही थी. उसे ऑटो के यात्रियों ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बोलेरो के चालक ने ध्यान नहीं दिया और वह सड़क पर बढ़ता चला गया. धंसान वाली जगह पर सवार सहित बोलेरो पानी की तेज धार में बह गयी.