Advertisement
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु : IIT दिल्ली की रिपोर्ट में एक पाया में मिली गड़बड़ी, होगी मरम्मत, बंद होगा वाहनों का परिचालन
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु की जांच रिपोर्ट आइआइटी, दिल्ली ने पुल निर्माण निगम को सौंप दी है. कुछ माह पहले दिल्ली से टीम आयी थी और जांच कर लौटने के बाद से रिपोर्ट की प्रतीक्षा में था. रिपोर्ट आने के बाद से मुख्यालय सेतु को लेकर गंभीर है. बताया जाता है कि एक पाया में […]
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु की जांच रिपोर्ट आइआइटी, दिल्ली ने पुल निर्माण निगम को सौंप दी है. कुछ माह पहले दिल्ली से टीम आयी थी और जांच कर लौटने के बाद से रिपोर्ट की प्रतीक्षा में था. रिपोर्ट आने के बाद से मुख्यालय सेतु को लेकर गंभीर है. बताया जाता है कि एक पाया में गड़बड़ी मिली है, जिसके मरम्मत और वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से बंद करने के सवाल पर मंथन चल रहा है. यह कैसे और कब से होगा, जल्द ही तय कर लिया जायेगा। हालांकि , भागलपुर प्रशासन से अनुमति के बिना यह संभव नहीं है.
अगर मरम्मत करने का फैसला लिया जाता है, तो प्रशासन से भी अनुमति ली जायेगी. बात दें कि सेतु की मरम्मत कार्य लगभग साल भर से चल रहा है. लगभग 14 करोड़ रुपये के मरम्मत के इस प्रोजेक्ट से अभी तक में बॉल बियरिंग बदली गयी है. सेतु की सड़क का निर्माण उखाड़ कर बनायी गयी है. सेतु की मरम्मत मुंबई की रोहरा रिबिल्ट एसोसिएट के जिम्मे है. इस मामले में पुल निर्माण निगम विशेष कार्य प्रमंडल, खगड़िया के वरीय प्रोजेक्ट इंजीनियर विजय कुमार और कार्य एजेंसी के इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement