भागलपुर : जीरोमाइल में स्थायी बाइपास का नवनिर्मित फ्लाई ओवर ब्रिज को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है. गोपालपुर में नवनिर्मित रेलवे आेवर ब्रिज के अप्रोच रोड की कनेक्टिवटी से ही यह मुमकिन हो सका है. हाल के कुछ दिन पहले बाइपास का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट को आप्रोच रोड को आरओबी से जोड़ने का निर्देश दिया था. जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्य एजेंसी ने आरओबी आैर अप्रोच रोड का एक-दूसरे से न केवल जोड़ने का काम कराया है, बल्कि जीरोमाइल फ्लाई ओवर ब्रिज को भी वाहनों के लिए खोल दिया है.
Advertisement
जीरोमाइल में बाइपास का फ्लाइओवर ब्रिज चालू
भागलपुर : जीरोमाइल में स्थायी बाइपास का नवनिर्मित फ्लाई ओवर ब्रिज को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है. गोपालपुर में नवनिर्मित रेलवे आेवर ब्रिज के अप्रोच रोड की कनेक्टिवटी से ही यह मुमकिन हो सका है. हाल के कुछ दिन पहले बाइपास का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा […]
इससे अब विक्रमशिला सेतु के अप्रोच रोड से सीधे जीरोमाइल फ्लाई ओवर ब्रिज, गोपालपुर रेलवे ओवर ब्रिज होकर भागलपुर-गोराडही रोड में जाना आसान हो गया है. यानी, कोई भी गाड़ी स्थायी बाइपास के रास्ते गोराडीह एवं गुड़हट्टा चौक होकर झारखंड आ-जा सकेंगे. इससे शहर में भारी वाहनों से राहत मिल सकेगी.
ट्रैफिक रूट में बदलाव की अब जरूरत
जीरोमाइल फ्लाई ओवर ब्रिज के चालू होने से अब ट्रैफिक रूट में बदलाव की आवश्यकता है. इसमें बदलाव किया जाये, तो खगड़िया, सहरसा, पूर्णिया किशनगंज, अररिया कटिहार समेत कहलगांव तरफ से आने वाली भारी वाहन शहर होकर गुजरने के बजाय स्थायी बाइपास के रास्ते बांका सहित झारखंड जा सकेगी.
जीरोमाइल फ्लाई ओवर ब्रिज
बाइपास की शुरुआत जीरोमाइल में फ्लाई ओवर ब्रिज (एफओबी) से हुई है, जो ठीक जीरोमाइल चौक पर बनी है. यह एफओबी विक्रमशिला पुल से गोपालपुर की तरफ बनी है, जो 74 मीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी है, जिसमें 5 मीटर फुटपाथ और 7 मीटर सड़क है. इसको बनाने में लगभग 40 करोड़ खर्च आया है.
जानें, कहां से कहां जा सकेंगे बाइपास के रास्ते
विक्रमशिला सेतु से अप्रोच रोड पर कुछ दूरी के बाद जीरोमाइल फ्लाइ ओवर ब्रिज मिलेगा, यहां पहुंचने के साथ बाइपास शुरू हो जायेगा. इसके कुछ दूर गोपालपुर रेलवे ओवर ब्रिज से टॉल प्लाजा होकर आगे बढ़ने पर दो रास्ते मिलेंगे. पूरब की ओर से लोदीपुर, जमसी, माछीपुर होकर गोराडीह जा सकेंगे, जबकि पश्चिम की रोड कोहढ़ा, सरमसपुर, शीतला स्थान चौक गुड़हटा चौक होकर भागलपुर-हंसडीहा स्टेट हाइवे और नाथनगर जा सकेंगे.
गोपालपुर में रेलवे ओवर ब्रिज और अप्रोच रोड को सफलतापूर्वक जोड़ दिया गया है. जीरोमाइल में फ्लाई अोवर ब्रिज को भी वाहनों के लिए खोल दिया गया है. वाहनों का चलना शुरू हो गया है.
राघवेंद्र कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर, जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement