भागलपुर : स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत होने वाले गंगा किनारे रीवर डेवलपमेंट के काम पर ब्रेक लग गया है. 107 करोड़ की राशि से इस योजना पर काम होना था. लेकिन इस योजना पर स्मार्ट सिटी की योजना को तैयार कर रही पीडीएमसी द्वारा इस योजना को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है. पिछले साल इस योजना को लेकर काम भी शुरू हुआ था.
Advertisement
साढ़े नौ किलोमीटर बनने वाले रीवर फ्रंट के काम पर लगा ब्रेक
भागलपुर : स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत होने वाले गंगा किनारे रीवर डेवलपमेंट के काम पर ब्रेक लग गया है. 107 करोड़ की राशि से इस योजना पर काम होना था. लेकिन इस योजना पर स्मार्ट सिटी की योजना को तैयार कर रही पीडीएमसी द्वारा इस योजना को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है. पिछले साल […]
पुल घाट से चंपानाला पुल तक साढ़े नौ किलो मीटर तक रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का काम होना है. पीडीएमसी के एक्सपर्ट और पीडीएमसी के द्वारा गंगा किनारे घाटों को चमकाने की योजना बनी. गंगा किनारे घाटों के सौंदर्यीकरण को लेकर इसकी नापी भी शुरू हुई. निगम के अमीन द्वारा गंगा किनारे घाट के जमीन की वास्तविक स्थिति को लेकर नापी भी शुरू की गयी थी, लेकिन अब सब काम लगभग बंद ही है. पहले फेज में ढाई किलो मीटर इस योजना पर काम होना था.
एक साल पहले शुरू हुई थी गंगा किनारे मापी
स्मार्ट सिटी की पीडीएमसी व नगर निगम के अमीन द्वारा शुरू किया गया था काम
गंगा किनारे पैदल पथ व घाटों का होना है सौंदर्यीकरण
इस योजना के तहत इतने किलो मीटर में शहर के लोगों को टहलने के लिए पैदल पथ का निर्माण होना है. इसके साथ घाटों का सौंदर्यीकरण भी होना है. इस सौंदर्यीकरण में बच्चों के खेलने के लिए पार्क, लोगों को बैठने के लिए बेंच व लाइटिंग आदि की व्यवस्था होनी है.
पटना में सृजन समिति को लेकर विशेष कमेटी की हुई बैठक, कई विषयों पर चर्चा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement