Advertisement
सड़क निर्माण का काम अधूरा, कारोबारियों को सता रहा पर्व-त्योहार में मंदी का खतरा
भागलपुर : शहर के मुख्य बाजार अंतर्गत खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक तक अब तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं होने से व्यवसायी से लेकर ग्राहक परेशान हैं. अब स्थानीय दुकानदारों को इस बात का भय सताने लगा है कि कहीं त्योहारी मौसम में सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाये, जिससे उनके कारोबार […]
भागलपुर : शहर के मुख्य बाजार अंतर्गत खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक तक अब तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं होने से व्यवसायी से लेकर ग्राहक परेशान हैं. अब स्थानीय दुकानदारों को इस बात का भय सताने लगा है कि कहीं त्योहारी मौसम में सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाये, जिससे उनके कारोबार पर असर पड़े. दरअसल नगर आयुक्त ने इंजीनियरों को शोकॉज जारी किया था. फिर भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ.
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कोषाध्यक्ष सह स्थानीय दुकानदार नवनीत ढांढानिया ने बताया कि बार-बार सड़क निर्माण को लेकर चर्चा होती है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है. डेढ़ वर्ष पहले ही सड़क के निर्माण का शिलान्यास हुआ था. अब नगर आयुक्त भी बार-बार सड़क निर्माण के निर्देश दे रहे हैं. यदि 20 दिन बाद निर्माण कार्य शुरू होगा तो त्योहारी मौसम दुर्गा पूजा, धनतेरस का बाजार शुरू हो जायेगा. इससे कारोबारियों के 40 फीसदी कारोबार पर असर पड़ेगा.
दुकानदारों को नहीं मालूम कि पहले कब बनी थी सड़क: कपड़ा कारोबारी अरुण चोखानी ने बताया कि सूजागंज बाजार की सड़क निर्माण कब हुआ. इसकी जानकारी बुजुर्ग दुकानदारों को ही है. सभी दुकानदार पहले के निर्माण की जानकारी नहीं दे सकेंगे. बीच-बीच में केवल मरम्मत करायी गयी थी. बीच-बीच में रोड़े-पत्थर से गड्ढे भर दिये जाते हैं, लेकिन इससे परेशानी दूर नहीं होती.
अलकतरा नहीं हो रहा उपलब्ध: इधर योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि 10 दिन में निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. अभी समुचित अलकतरा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
नगर आयुक्त की ओर से 19 अगस्त को जारी हुआ था शोकॉज
19 अगस्त को नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने नगर निगम के सहायक अभियंता विकास कुमार और कनीय अभियंता सुशांत कुमार को शोकॉज जारी किया था. इसमें उन्होंने पूछा था कि खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक तक सड़क निर्माण कार्य क्यों नहीं शुरू हुआ. इसका स्पष्टीकरण दें. शीघ्र मास्टिक एस्फाल्ट का काम शुरू करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement