10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घेराबंदी से उग्र हुए ग्रामीण रेलवे लाइन पर घंटों प्रदर्शन

सबौर : भागलपुर-सबौर रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाला फतेहपुर पंचायत के मनसरपुर गांव के पास रेलवे की ओर से की जा रही घेराबंदी के खिलाफ ग्रामीण उग्र होते हुए एक घंटे से ज्यादा समय तक रेलवे लाइन को जाम कर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की व चल रहे कार्य को बंद कराया. ग्रामीणों […]

सबौर : भागलपुर-सबौर रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाला फतेहपुर पंचायत के मनसरपुर गांव के पास रेलवे की ओर से की जा रही घेराबंदी के खिलाफ ग्रामीण उग्र होते हुए एक घंटे से ज्यादा समय तक रेलवे लाइन को जाम कर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की व चल रहे कार्य को बंद कराया. ग्रामीणों का कहना था कि हमलोगों के पंचायत के बीचोबीच रेलवे लाइन है. आवागमन का कोई साधन नहीं है. वर्षों से इस मार्ग होकर हमलोग चलते आ रहे हैं और घेराबंदी होने नहीं दिया जायेगा. काफी हो हंगामा के बाद माहौल शांत हुआ. इस दौरान रेलवे या स्थानीय प्रशासन का कोई नुमाइंदा जाम स्थल पर नहीं पहुंचा.

ग्रामीणों ने बताया कि रेल प्रशासन के वरीय पदाधिकारी से लेकर स्टेशन मास्टर तक को आवेदन देकर इस समस्या से अवगत कराने के बावजूद घेराबंदी किया जा रहा है. फतेहपुर पंचायत के दक्षिणी व उत्तरी भाग को जोड़ने वाले इस जगह को बंद कर दिया जायेगा, तो आवागमन कैसे होगा. सबसे बड़ी समस्या अर्थी ले जाने का कोई मार्ग नहीं है, जबकि स्कूल, पंचायत भवन सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य के लिए दक्षिणी भाग में जाना पड़ता है.

सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष रेलवे लाइन को अपने कब्जे में लेकर हो हंगामा करते रहे. इस बीच कोई ट्रेन नहीं गुजरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद, जीएम पूर्व रेलवे, डीआरएम मालदह, एएसएम को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराने की बात कही. ग्रामीणों ने कहा आवेदन पर सरपंच, मुखिया, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, वार्ड सदस्य के अलावा सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर कर अपना पक्ष रखा है कि समस्या का समाधान नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें