13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढलान से उतरने में दो बाइक टकरायी

दो महिला समेत बाइक सवार गंभीर भागलपुर : शनिवार सुबह बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल और विक्रमशिला टीओपी के बीच अप्रोच रोड पर बने अनाधिकृत ढलान से उतरते वक्त एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने लगी और नीचे से अप्रोच रोड पर चढ़ रही बाइक से जा टकरायी. घटना में कुल चार लोगों घायल हो […]

दो महिला समेत बाइक सवार गंभीर

भागलपुर : शनिवार सुबह बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल और विक्रमशिला टीओपी के बीच अप्रोच रोड पर बने अनाधिकृत ढलान से उतरते वक्त एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने लगी और नीचे से अप्रोच रोड पर चढ़ रही बाइक से जा टकरायी. घटना में कुल चार लोगों घायल हो गये. जिसमें तीन लोगों को मायागंज अस्पताल पहुंचाया. जबकि नीचे से बाइक लेकर चढ़ रहे युवक को हल्की चोटें आने के बाद वह अपनी बाइक लेकर भाग निकला.
घटना में घायल महिलाओं को भी देर शाम इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. बता दें कि विगत एक सप्ताह के भीतर उक्त ढलान पर यह दूसरी घटना है. इससे चार दिन पूर्व गंगा स्नान के बाद ढलान से चढ़कर अप्रोच रोड पर चढ़कर बाबुपुर स्थित अपने घर जाते वक्त एक बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया था. जिसमें महिला की मौत हो गयी थी. परिजनों ने बताया कि सहरसा का रहने वाला युवक अपनी मां और मधेपुरा की रहने वाली अपनी बहन को गंगा स्नान के लिये बरारी पुल घाट लेकर आया था. विक्रमशिला सेतु आते वक्त ही शार्टकट रास्ते जल्दी घाट पहुंचने के चक्कर में उसने ट्रिपल लोडिंग बाइक लेकर मिट्टी के बने ढलान से ही नीचे उतार दिया. वहीं नीचे उतरने के दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नीचे से उपर चढ़ रही एक अन्य बाइक से जा टकरायी. जिसमें सहरसा निवासी युवक समेत उसकी मां कंचन देवी और बहन राधा देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने मौके पर पहुंच उक्त युवक की अपाची बाइक जब्त कर ली.
परिचालन पर रोक लगाने के लिए करेंगे पहल
बरारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अप्रोच रोड पर बने अनाधिकृत ढलान पर चढ़ने और उतरते वक्त कई बाइक और बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त हुई है. उक्त ढलान को बंद करने को लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम और पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखेंगे. ताकि आने वाले दिनों में दुर्घटनाओं को रोका जा सके. इलाके के कुछ लोगों ने उक्त जगह पर ढलान को हटाकर वहां पक्की सीढ़ी के निर्माण कराये जाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें