13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यादें : …जब अटल जी ने कहा, ”राशन” कम है इसलिए भाषण भी कम देंगे

नवगछिया : अनुमंडल का नारायणपुर प्रखंड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना काल से ही संघ की रणनीति में सक्रिय रहा है. यही कारण है कि संघ की एक शाखा का संचालन करने अटल जी 1960 से 1970 के दशक में दो बार नारायणपुर पहुंचे थे और दोनों बार दस-दस दिन से अधिक समय तक यहां […]

नवगछिया : अनुमंडल का नारायणपुर प्रखंड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना काल से ही संघ की रणनीति में सक्रिय रहा है. यही कारण है कि संघ की एक शाखा का संचालन करने अटल जी 1960 से 1970 के दशक में दो बार नारायणपुर पहुंचे थे और दोनों बार दस-दस दिन से अधिक समय तक यहां रहे थे. उस समय के संघ कार्यकर्ता कहते हैं, अटलजी स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता ओं के साथ जय प्रकाश महाविद्यालय के मैदान पर संघ की शाखाओं का संचालन करते थे और शाम में कबड्डी खेला करते थे. भाजपा नेता दिनेश यादव कहते हैं कि उस समय अटल जी के नेतृत्व में कार्यकर्ता घूम-घूम कर पार्टी के लिए चंदा भी इकट्ठा करते थे. आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. इसे यहां तक पहुंचाने में अटल जी ने काफी पसीने बहाये थे.

अटलजी ने कहा था, राशन कम तो भाषण भी कम

जब भाजपा की राजनीति अपने शैशव काल में थी. पार्टी में फंड का अभाव था. अटल जी जगह-जगह चंदा इकट्ठा करने के अभियान पर थे. वर्ष 1980 में वह नवगछिया बाजार समिति के मैदान में पार्टी कार्यकर्ता ओं को संबोधित कर रहे थे. पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष साहू बताते हैं कि उससमय संगठन की तरफ से कुल एक लाख रुपये बतौर चंदा देना था. लेकिन, नवगछिया के भाजपाइयों ने काफी कम राशि दी. जब अटल जी को संबोधित करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा, राशन कम है, इसलिए भाषण भी कम देंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel