29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद जिप अध्यक्ष के सीने में हुआ दर्द, मायागंज अस्पताल में भर्ती

भागलपुर : पुलिस ने शनिवार को जिप अध्यक्ष टुनटुन साह को मारपीट के एक मामले में गिरफ्तारी कर लिया. पुलिस हिरासत में ही टुनटुन साह के सीने में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. सदर में चिकित्सक डॉ अभिषेक ने जिप अध्यक्ष के स्वास्थ्य की जांच […]

भागलपुर : पुलिस ने शनिवार को जिप अध्यक्ष टुनटुन साह को मारपीट के एक मामले में गिरफ्तारी कर लिया. पुलिस हिरासत में ही टुनटुन साह के सीने में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. सदर में चिकित्सक डॉ अभिषेक ने जिप अध्यक्ष के स्वास्थ्य की जांच की.

जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें एक्स-रे कराने की सलाह दी. सदर में एक्स रे करने वाले कर्मचारी घर निकल गये थे, इस वजह से जिप अध्यक्ष को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस अभिरक्षा में जिप अध्यक्ष को मायागंज अस्पताल लाया गया. यहां इनका सबसे पहले एक्स रे किया गया. इसमें किसी तरह की परेशानी की बात नहीं निकली. जिसके बाद पुलिस ने इनको वापस गाड़ी में बैठा लिया गया. करीब दस मिनट तक गाड़ी में बैठे रहने के बाद अचानक जिप अध्यक्ष वापस मायागंज अस्पताल के अंदर आये. डॉ सचिन ने एक बार फिर इनके स्वास्थ्य की जांच किया. जिसके बाद इनको ईसीजी कराने के लिए भेज दिया गया.
करीब आधे घंटे तक ईसीजी रूम के बाहर खड़ा होने के बाद यहां के कर्मचारी सामने आये और इनका ईसीजी किया गया. वहीं चिकित्सक ने इनके बीएसटी में सीने की दर्द लिखा है. जिसके बाद इनको पेइंग वार्ड में भर्ती कर लिया गया. जिप अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा पूर्व में चोट के कारण उनके सीने में दर्द था. इसकी दवा चल रही थी. अचानक पुलिस हमारे चेंबर में आयी और गिरफ्तारी के दौरान हाथ पांव चलाने लगे. जिससे सीने में चोट आयी. इस वजह से पुराना दर्द फिर से आरंभ हो गया.
डीआरडीए आये और चल दिये
दिशा की बैठक में शामिल होने के लिए जिला परिषद अनंत कुमार डीआरडीए में तय समय पर आये, मगर सभागार से वापस निकलकर कुछ बुदबुदाते हुए निकल गये. वहां के कर्मचारी भी हतप्रभ हो गये कि अचानक क्या बात हो गयी.
डीआरडीए से निकलने के बाद जिप पहुंचे
डीआरडीए सभागार से निकलने के बाद जिप अध्यक्ष जिला परिषद आ गये. वहां पर अपने चेंबर में बैठे थे. तभी दोपहर 12 बजे के करीब शाहकुंड पुलिस की टीम सीधे उनके चेंबर गयी. वहां से हिरासत में लेकर चली गयी. इस दौरान स्टाफ ने समझा कि कोई बात होगी, मगर बाद में गिरफ्तारी की चर्चा होने लगी.
जिप अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद व्यवसायियों ने बंद की दुकानें
शाहकुंड . जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही शाहकुंड बाजार में व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं. देखते ही देखते शाहकुंड बाजार में सन्नाटा छा गया.
डीएसपी व इंस्पेक्टर पहुंचे शाहकुंड थाना : शाहकुंड बाजार में दुकानें बंद होने की सूचना मिलने पर डीएसपी नेसार अहमद शाह व इंस्पेक्टर विपिन लाल राम शाहकुंड थाना पहुंचे. दोनों पदाधिकारियों ने शाहकुंड थाना में चार घंटे तक रहे.
क्या है मामला : शाहकुंड मुख्य बाजार के दुर्गा मंदिर के समीप की जमीन को लेकर 21 सितंबर को दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी. उस दौरान हवाई फायरिंग भी हुई थी. दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये थे. घटना के बाद जिप अध्यक्ष ने छह लोगों पर और जख्मी पिंटू चौधरी ने 22 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दुर्गा मंदिर के समीप की जमीन पर एक पक्ष अपना दावा कर रहा था. वहीं दूसरे पक्ष के लोग यह जमीन मंदिर की होने की बात कह रहे थे. इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने है. उस जमीन पर मौजूद प्रमोद चौधरी की दुकान बंद पड़ी है.
20 लोगों के खिलाफ है वारंट : इस मामले में न्यायालय से जिप अध्यक्ष सहित 20 लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. दो लोगों गिरफ्तार किया गया है. पांच लोगों को हाइकोर्ट से बेल मिला है.
देर रात तक अस्पताल में थी मेयर की गाड़ी : शनिवार देर रात तक मायागंज अस्पताल में मेयर की गाड़ी लगी रही. कई अन्य वीआइपी गाड़ियां भी थीं. जिप अध्यक्ष के वार्ड का गेट बंद था, इससे पता नहीं लगा अंदर कोई और तो नहीं है.
जिप अध्यक्ष के घर पसरा सन्नाटा
जिप अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद उनके पैतृक आवास शाहकुंड मे सन्नाटा छा गया. उनका मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने गिरफ्तारी के बाद सीने में दर्द की शिकायत की थी.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि न्यायालय से 20 लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. दो की गिरफ्तारी हुई है. पांच को हाइकोर्ट से बेल मिला है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें