Advertisement
कौन लेता है रिश्वत, लिखित दें कार्रवाई होगी
भागलपुर : जिले के सभी क्षेत्रों में चलने वाले विकास कामों को जन प्रतिनिधि के निर्देश पर आगे बढ़ाने को लेकर आयोजित जिला स्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में कई जनप्रतिनिधि शामिल नहीं हुए. समिति की बैठक के दौरान जगदीशपुर के एक प्रमुख ने प्रखंड में रिश्वत के खेल पर चर्चा की. […]
भागलपुर : जिले के सभी क्षेत्रों में चलने वाले विकास कामों को जन प्रतिनिधि के निर्देश पर आगे बढ़ाने को लेकर आयोजित जिला स्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में कई जनप्रतिनिधि शामिल नहीं हुए.
समिति की बैठक के दौरान जगदीशपुर के एक प्रमुख ने प्रखंड में रिश्वत के खेल पर चर्चा की. आरोप लगाया कि अधिकारियों के संरक्षण में सभी चल रहे हैं. डीएम बोले कि कोई भी आरोप लिखित में दें, कार्रवाई होगी.
पुल निर्माण निगम लिमिटेड : लालू चक के पास बर्निंग घाट जमुनिया नदी पर पुल के एप्रोच पथ,असरगंज कड़हरिया पीपरा पथ में पुल व असरगंज कड़हरिया पीपरा पथ में पुल का निर्माण जल्द करायें
पेयजल : लोक स्वास्थ्य प्रमंडल पूर्वी के द्वारा कहलगांव, पीरपैंती ग्रामीण जलापूर्ति योजना काम शीघ्र करें. मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत नवगछिया, खरीक, बिहपुर, गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंड में काम शुरू हो गया है.
स्वास्थ्य:सिविल सर्जन को सभी एंबुलेंस को ठीक करवाकर पीएचसी में चलाने की बात कही गयी. अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव का ब्लड बैंक जल्द चालू हो.
पैन इंडिया: रोड कटाव की मरम्मत नहीं करने पर फटकार, प्राथमिकी दर्ज की चेतावनी
विभिन्न जन प्रतिनिधियों की शिकायत पर नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने पैन इंडिया को चेतावनी दी कि काम करने के बाद रोड कट की मरम्मत करें, वरना प्राथमिकी दर्ज होगी. कहा गया कि बारिश के बाद सभी कट की मरम्मत हो जायेगी.
बिजली विभाग:जिस गांव में विद्युतीकरण का काम नहीं हुआ, वहां जल्द शुरू हो.एनएच के अभियंता ने साढ़े पांच मीटर के सड़क की चौड़ाई 10 मीटर तक बढ़ाने का अनुरोध किया.
स्मार्ट सिटी: नगर आयुक्त ने जन प्रतिनिधि को स्मार्ट सिटी का पावर प्रेजेंटशन किया. इसमें स्मार्ट रोड, ड्रेनेज, शहर के सौंदर्यीकरण का खाका पेश किया. गुणवत्तापूर्ण रोड को बनाने के लिए टेंडर हो गया है.
एनएच 80 की सड़क चलने लायक नहीं है, कुछ कीजिये: एनएच के सहायक कार्यपालक अभियंता से कहा कि एनएच 80 की सड़क चलने लायक नहीं है. इसको लेकर कुछ कीजिये. सांसद ने विशेष तौर पर कहा कि अगर प्रशासनिक विभाग को किसी मुद्दे पर दिक्कत होती है तो जन प्रतिनिधियों से मामले में सलाह करना चाहिए. इसको लेकर विजन की कमी है.
सांसद के उठाये गये मुद्दे: एनएच 106 की जमीन अधिग्रहण को लेकर डीएम अधिकृत हुए हैं, इस काम को तेज किया जाये. गिट्टी लोड ट्रकों को कहलगांव के समीप ही नदी से पार कराने की व्यवस्था हो.जीरोमाइल से सबौर तक की सड़क को दुरुस्त किया जाये.गोपालपुर पावर सब स्टेशन के काम में तेजी लायें. सबौर प्रखंड के राजपुर मुरहन पुल पहुंच पथ को अगले माह तक पूरा करने का नर्दिेश ग्रामीण कार्य विभाग भागलपुर प्रमंडल को और नाथनगर राघोपुर अमरी पुल का मामला एक बार फिर उठाया. जर्जर तार, अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर, अधूरे
विद्युतीकरण छोड़ दिये 32 गांवों के काम में तेजी लाये. कदवा, कासिमपुर लक्ष्मीपुर जैसे शेष बचे कामों को अगले 10 दिनों तक पूरा कर लें. स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण में की जा रही गड़बड़ी तथा निर्माण के बावजूद लाभुकों को शौचालय की राशि वितरण नहीं हो पाने पर नाराजगी व्यक्त की. एक सप्ताह में भावानीपुर साधोपुर सड़क को आवागमन लायक बनाया जाये.
पीरपैंती विधायक के उठाये गये मुद्दे: बुढ़ापा पेंशन के लाभुक को सही समय पर राशि नहीं दी जा रही है. उनके नामों में त्रुटि का निराकरण हो. बिजली विभाग की कारगुजारी के कारण प्रखंड से सटे ग्राम पंचायत में भी शहरी बिजली बिल की राशि वसूल हो रही है. कार्यपालक अभियंता को बिल सुधार करने का निर्देश हुआ. पीरपैंती व कहलगांव के लोग जो कटाव से विस्थापित हो रहे हैं, उसको बचाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement