पूरे जोन में लंबित हैं कुल 14080 मामले, भागलपुर में सर्वाधिक 2784
Advertisement
प्रेस-पुलिस लिखे वाहनों की होगी जांच
पूरे जोन में लंबित हैं कुल 14080 मामले, भागलपुर में सर्वाधिक 2784 खगड़िया में लंबित एसआर केसों की संख्या प्रत्येक माह दर्ज हुए केसों से 12 गुणा ज्यादा जोनल आइजी ने जोन के सभी जिलों को दिया हर माह 10 प्रतिशत लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश भागलपुर : सीटीएस के समीप जोनल आइजी कार्यालय […]
खगड़िया में लंबित एसआर केसों की संख्या प्रत्येक माह दर्ज हुए केसों से 12 गुणा ज्यादा
जोनल आइजी ने जोन के सभी जिलों को दिया हर माह 10 प्रतिशत लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश
भागलपुर : सीटीएस के समीप जोनल आइजी कार्यालय में शनिवार को आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने प्रेस वार्ता कर जोन के सभी जिलों में पुलिस के द्वारा विगत 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच की गयी कार्रवाई का ब्योरा दिया. इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों से अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण के लिये राय भी लिया. इस दौरान थाना में मौजूद अपराधियों के सूचकों का पता कर सख्ती बरतने साथ ही पूरे जोन के जिलों में प्रेस और पुलिस लिखि गाड़ियों की सघन चेकिंग का भी आदेश जारी किया है.
आइजी ने बताया कि विगत एक सप्ताह में लखीसराय जिला पुलिस ने अवैध उत्खनन के विरूद्ध सघन छापेमारी करते हुए गिट्टी/बालू लदे 16 वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है. इसके अतिरिक्त अवैध उत्खनन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए भागलपुर, नवगछिया, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय और शेखपुरा जिला में भी उपलब्धि पायी गयी है. बेगूसराय जिला में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तेघड़ा थाना अंतर्गत छापेमारी कर नक्सली शिबु मालाकार केस दर्ज कर उसके गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
वहीं लखीसराय जिला में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ के सहयोग से 4 अगस्त 2017 को दर्ज हुए बहुचर्चित तीहरे हत्याकांड और 9 जनवरी 2018 को कजरा थाना में ही दर्ज एक अन्य हत्या के मामले के अभियुक्त दिलीप कुमार उर्फ डिल्लन और रोशन सिंह उर्फ गुड्डू को पटना जिला और नवादा जिला से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
खगड़िया व बेगूसराय जिले के लंबित कांडों पर गंभीर
आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने खगड़िया और बेगूसराय जिला में लंबित कांडों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर चिंता व्यक्त की. साथ ही उन्होंने जोन के सभी जिलों को कुल लंबित कांडों में से प्रत्येक माह 10 प्रतिशत लंबित कांडों के निष्पादन करने का निर्देश दिया है. बता दें कि खगड़िया जिला में कुल लंबित कांडों की संख्या 1697 है, जिसमें 1233 एसआर और 464 नन एसआर केस हैं. बेगूसराय जिला में कुल लंबित कांडों की संख्या 2709 है, जिसमें 1735 एसआर और 974 नन एसआर केस हैं.
भागलपुर जिला में कुल लंबित कांडों की संख्या 2784 है, जिसमें 1899 एसआर और 885 नन एसआर केस हैं. बांका जिला में कुल लंबित कांडों की संख्या 1666 है, जिसमें 1246 एसआर और 420 नन एसआर केस हैं. जमुई जिला में कुल लंबित कांडों की संख्या 1862 है, जिसमें 1330 एसआर और 532 नन एसआर केस हैं.
मुंगेर में हुई सर्वाधिक गिरफ्तारी, तो बांका में शराबबंदी के सर्वाधिक कांड हुए दर्ज
विगत 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में मुंगेर पुलिस ने सर्वाधिक 250 गिरफ्तारी की, वहीं भागलपुर में 247 और बेगूसराय और खगड़िया में 119-119 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा नवगछिया में 30, बांका में 83, लखीसराय में 22 और शेखपुरा में 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
शराबबंदी के मामलों में बेगूसराय जिला में सर्वाधिक 12 कांड दर्ज कर 1383.135 लीटर विदेशी शराब और 42 लीटर देसी शराब बरामद किये गये. लखीसराय जिला में 10, भागलपुर और मुंगेर में 8-8, बांका में 11, नवगछिया में 3, जमुई में 2, खगछड़िया में 3 और शेखपुरा में 2 मामले में दर्ज किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement