Advertisement
विक्रमशिला सेतु पांच घंटे जाम, खनन विभाग की टीम देख लोडेड गाड़ी छोड़ भागे ड्रावइर
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर जाम लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोज-रोज लग रहे जाम से सेतु होकर गुजरने वाले राहगीरों की तकलीफें कम नहीं हो रही हैं. सोमवार को भी सुबह 6 बजे से 11 बजे के बीच वाहनों की आवाजाही ठप रही. दरअसल, सुबह सात बजे जाह्नवी चौक […]
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर जाम लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोज-रोज लग रहे जाम से सेतु होकर गुजरने वाले राहगीरों की तकलीफें कम नहीं हो रही हैं. सोमवार को भी सुबह 6 बजे से 11 बजे के बीच वाहनों की आवाजाही ठप रही. दरअसल, सुबह सात बजे जाह्नवी चौक के पास खनन विभाग की टीम वाहनों के जांच के लिए पहुंच गयी. वहां पहुंचकर ट्रक और ट्रैक्टर पर लोड गिट्टी व बालू की धरपकड़ शुरू कर दी.
विभाग की दबिश देखकर तीन वाहन के ड्राइवर अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गये. लोडेड वाहन को बीच सड़क पर खड़ा रहने से एक तरह ट्रैफिक की अावाजाही पूरी तरह से ठप हो गयी. इसी दौरान कई यात्री बस, बोलेरो, ऑटो व बाइक चालकों के बीच कतार तोड़कर आगे बढ़ने की होड़ मच गयी. देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनें एक दूसरे का रास्ता रोक बुरी तरह उलझ गयी. करीब दो घंटे तक फरार हुए चालकों के वाहनों को साइड नहीं किया जा सका.
पुलिस ने क्रेन मंगाकर किसी तरह वाहनों काे साइड कर जाम में फंसी वाहनों को आगे बढ़ाया.तिलकामांझी चौक तक लग गयी ट्रकों की कतार. नो एंट्री होने के बावजूद सुबह छह बजे तक 50 से अधिक ट्रक शहर से निकल पायी थी. ट्रक तिलकामांझी चौक से लेकर विक्रमशिला सेतु तक दाेपहर बजे तक फंसी रही.
जेल रोड के शेष बचे एक लेन से दोनों तरफ से वाहनों की काफी मुश्किल से आवाजाही होती रही. कई वाहनें जेल रोड की बजाय बरारी रोड होकर विक्रमशिला सेतु की ओर निकले. रास्ता बदलने का कोई फायदा नहीं हुआ. सेतु पर वाहनों की कतार लगने कारण बरारी होकर गये वाहनों को हाउसिंग काॅलोनी की संकरी सड़कों पर खड़ा रखना पड़ा.
सोमवार को उमड़ी भीड़ तो जाम और भी गहरा गया. रविवार की छुट्टी के बाद शहर में स्कूल, कॉलेज, भागलपुर रेलवे स्टेशन, कोर्ट-कचहरी व अन्य काम के लिए सोमवार को लोगों की खूब भीड़ उमड़ी. वाहनों की संख्या एकाएक बढ़ने के कारण जाम और बढ़ गया. नवगछिया से शहर में कंपार्टमेंटल इंटर परीक्षा देने आ रहे कई छात्र सेतु से पैदल चलकर शहर में पहुंचे. घंटों जाम में वाहनों के फंसे रहने से कई यात्री पैदल चलकर तिलकामांझी पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement