17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात से दोपहर बाद तक लगता रहा झाड़ू, सचिव के जाते बंद हुआ

भागलपुर : प्रधान सचिव के आगमन को लेकर स्वच्छता निरीक्षक से लेकर सभी जोनल प्रभारी सफाई व्यवस्था में सुबह से ही जुट गये थे. चंपानाला से लेकर तिलकामांझी परिसदन होते हुए नगर निगम तक सफाई की पूरी व्यवस्था थी. कहीं भी गंदगी नहीं दिखी. मुख्य मार्ग में सफाई के लिए 55 सफाई कर्मियों को लगाया […]

भागलपुर : प्रधान सचिव के आगमन को लेकर स्वच्छता निरीक्षक से लेकर सभी जोनल प्रभारी सफाई व्यवस्था में सुबह से ही जुट गये थे. चंपानाला से लेकर तिलकामांझी परिसदन होते हुए नगर निगम तक सफाई की पूरी व्यवस्था थी. कहीं भी गंदगी नहीं दिखी. मुख्य मार्ग में सफाई के लिए 55 सफाई कर्मियों को लगाया गया.
साथ ही 11 ट्रैक्टर को लगाया गया था. मनाली चौक से तिलकामांझी चौक तक निगम के ट्रैक्टर से पानी डाला जा रहा था. चंपनाला से लेकर मुख्य मार्ग तक 11 बोरी चूना और तीन बोरा ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया. पटना से जिस मार्ग से प्रधान सचिव आने वाले थे उस मार्ग के पुरानी सराय में डाले गये कूड़े को ढंकने के लिए 70 हाइवा मिट्टी मजदूर और ट्रैक्टर से मिट्टी डालकर ढंका गया.
साढ़े ग्यारह बजे निगम पहुंचे प्रधान सचिव: समीक्षा बैठक में भागलपुर लेने पहुंचे नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद नगर आयुक्त के साथ लगभग साढ़े ग्यारह बजे निगम पहुंचे. दोनों गेट से लेकर निगम परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गयी. निगम परिसर को एक तरह से पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था. बज्र वाहन भी निगम परिसर के बाहर सड़क के किनारे लगाया गया था. करीब डेढ़ बजे तक समीक्षा बैठक चली.
प्रधान सचिव से मिलीं पूर्व डिप्टी मेयर, बतायीं कई समस्याएं
पार्षदों का एक दल समीक्षा बैठक के बाद प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद से मिला. पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर समेत कई पार्षदों ने अपनी बात रखी. पार्षदों के समस्या के निराकरण को लेकर प्रधान सचिव ने आश्वासन दिया. पूर्व डिप्टी मेयर ने गोशाला, सिकंदरपुर और इशाकचक स्थित जलमीनार को चालू करने की मांग पर बुडको के अधिकारियों को बुलाया और फटकार लगाते हुए तुरंत जल मीनार हैंडओवर लेते हुए जलापूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. मौके पर पार्षद विधुवाला सिंह, प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह, उमर चांद, अनिल पासवान, सुनिता देवी, सरयुग प्रसाद साह, गोविंद बनर्जी, पार्षद प्रतिनिधि मो. असगर व संजय कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें