भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 12 के समीप गुरुवार देर रात साढ़े बारह बजे ट्रेन का चेन पुलिंग कर शराब उतार रहे थे. गुप्त सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब तस्करों को खदेड़ दिया. इस दौरान शराब तस्कर मौके पर ही शराब से भरी एक बोरी छोड़ फरार हो गए. जबकि एक अन्य बोरा लेकर भागने में सफल रहे. गुप्त सूचना देने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि बीटोला के रहने वाले संजय कुमार नामक व्यक्ति शराब उतार रहा था
BREAKING NEWS
ट्रेन से शराब उतारते तस्कर पुलिस को देख हुए फरार
भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 12 के समीप गुरुवार देर रात साढ़े बारह बजे ट्रेन का चेन पुलिंग कर शराब उतार रहे थे. गुप्त सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब तस्करों को खदेड़ दिया. इस दौरान शराब तस्कर मौके पर ही शराब से भरी एक बोरी छोड़ फरार हो गए. […]
इशाकचक इंस्पेक्टर राम एकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि देर रात उनके फोन पर 12 नंबर गुमटी के ही रहने वाले दो लोगों ने फोन कर ट्रेन का चेन पुलिंग कर तस्करों द्वारा शराब उतारे जाने की जानकारी दी. जिसके बाद इशाकचक थानाध्यक्ष ने फौरन मौके पर रात्रि गश्ती में तैनात एएसआइ नंदलाल साह को इस बात की जानकारी दी. पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि गुमटी नंबर 12 के समीप ही खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन से कुछ लोग सफेद रंग के बोरे में कुछ उतार रहे थे. पुलिस ने लोगों को खदेड़ा तो वे बोरे को ट्रैक के नीचे ही छोड़ भाग गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement