भागलपुर : इस बार ओलावृष्टि का असर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजे जाने वाले भागलपुर के जर्दालू आम पर भी पड़ा है. ओलावृष्टि से इस बार जर्दालू की खराब हुई पैदावार को देखते हुए, जिला कृषि विभाग की ओर से निजी तौर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य गणमान्य लोगाें को भागलपुरी जर्दालू आम भेजा जायेगा. आम की यह खेप आज दिल्ली जानेवाली विक्रमशिला से भेजी जायेगी. जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने बताया कि इस बार जर्दालू आम की क्वालिटी खराब है. ऐसे में निजी तौर पर जर्दालू आम भेजने की तैयारी की गयी है.
जर्दालू की छवि न हो जाये धूमिल, इसलिए खेप में हुई कटौती…
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी शंभु कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जर्दालू आम भेजने के निर्देश दिये थे. इस बीच ओलावृष्टि से जर्दालू आम को क्षति पहुंची. साैगात के रूप में भेजा जाने वाले आम में एक भी खराब निकल गया तो भागलपुर के जर्दालू की छवि खराब हो जायेगी. ऐसे में आपसी सहयोग से कम मात्रा में चुनिंदा जर्दालू आम शनिवार को विक्रमशिला से भेजा जायेगा. सुलतानगंज के मेंगोमैन अशोक चौधरी की ओर से आम की पैकिंग कर ली गयी है. सरकारी स्तर पर 1000 पैकेट जर्दालू भेजना था. इसमें 20 हजार आम रहते हैं, जबकि अब 500 पैकेट ही आम भेजा जायेगा.
2007 से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत विशिष्ट अतिथियों को आम भेजने की है परंपरा…
प्रदेश सरकार की आेर से 2007 में भागलपुर के जर्दालू को विशिष्ट फसल का दर्जा मिला. साथ ही बेहतरीन स्वाद को ध्यान में रखते हुए इसके प्रचार-प्रसार के लिए इसे राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत विशिष्ट अतिथियों को भेजने की परंपरा शुरू की गयी. इस दौरान किसी कारण वश दो साल भागलपुरी जर्दालू अतिथियों को नहीं भेजा जा सका. लेकिन इसके बाद से यह परंपरा अनवरत कायम है.
Advertisement
ओलावृष्टि से खराब हुआ आम, अब राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को निजी तौर पर भेजा जायेगा भागलपुरी जर्दालू
भागलपुर : इस बार ओलावृष्टि का असर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजे जाने वाले भागलपुर के जर्दालू आम पर भी पड़ा है. ओलावृष्टि से इस बार जर्दालू की खराब हुई पैदावार को देखते हुए, जिला कृषि विभाग की ओर से निजी तौर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य गणमान्य लोगाें को भागलपुरी जर्दालू आम भेजा जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement