13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी फुल बिजली गुल़, 12 घंटे से नहीं है बिजली

भागलपुर : शुक्रवार दोपहर से बिजली की समस्या से जूझ रहे शहर के लोगों को दूसरे दिन भी राहत नहीं मिली. जबकि बिजली आवंटन बढ़ कर पहले जैसी हो गयी है. मगर, सप्लाई के अधिकारियों के चलते शहरी क्षेत्र के लगभग सभी फीडर हांफते रहे. ढाई से तीन घंटे के रोटेशन पर आपूर्ति होती रही. […]

भागलपुर : शुक्रवार दोपहर से बिजली की समस्या से जूझ रहे शहर के लोगों को दूसरे दिन भी राहत नहीं मिली. जबकि बिजली आवंटन बढ़ कर पहले जैसी हो गयी है. मगर, सप्लाई के अधिकारियों के चलते शहरी क्षेत्र के लगभग सभी फीडर हांफते रहे. ढाई से तीन घंटे के रोटेशन पर आपूर्ति होती रही. लोगों को तकरीबन 12 घंटे तक अघोषित बिजली की कटौती का सामना करना पड़ा.

फीडरों को बंद रखने से विद्युत उपकेंद्र सबौर ग्रिड से फुल लोड बिजली नहीं ली जा सकी. शहर के सभी फीडर चालू रहते तो फुल लोड यानी, 80 मेगावाट तक बिजली की खपत होती. मगर, 60 मेगावाट से ज्यादा खपत नहीं हो सकी. सबौर ग्रिड फुल लोड बिजली देने को तैयार थे.

दरअसल, फीडरों की बिजली कटौती कर विद्युत उपकेंद्र में मेंटेनेंस कार्य कराया गया. इसका ताजा उदाहरण टीटीसी विद्युत उपकेंद्र है. सीटीपीटी कनेक्शन कराने के लिए खलीफाबाग फीडर को दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रखी गयी. यही हाल सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र की भी रही. भीखनपुर व घंटाघर फीडर को रोटेशन पर सप्लाई की गयी. स्पिनिंग मील के नजदीक 11 हजार वोल्ट की लाइन का जंफर कटने से विक्रमशिला फीडर की बिजली सुबह में दो घंटे ठप रही. इसके बाद भी बिजली आती-जाती रही. यह सिलसिला पूरी रात जारी रहा. इससे लोग तंग-तबाह रहे. सबसे ज्यादा लोगों में पीने का पानी को लेकर समस्या बनी रही.
लंबी कटौती के बाद लो वोल्टेज की रही समस्या
लंबी कटौती के बाद शहर के लगभग सभी इलाके में लो वोल्टेज की समस्या बनी रही. विक्रमशिला, खलीफाबाग, घंटाघर, भीखनपुर आदि फीडर से जुड़े इलाके में 100-110 वोल्ट की बिजली सप्लाई होती रही. इससे बिजली उपकरण चल नहीं सका. यहां तक की मोटर को भी इतनी वोल्टेज नहीं मिली कि उससे टंकी भरा जा सके. बिजली विभाग की मनमानी से उपभोक्ता आक्रोशित हैं. चाटर्ड एकाउंटेंट प्रदीप झुनझुनवाला ने बताया कि गर्मी आरंभ नहीं हुई कि हर दिन घंटों बिजली की कटौती चालू कर दी गयी है. वह भी अघोषित और बिना किसी पूर्व सूचना के.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें