13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : रामनवमी पर हाई अलर्ट पर था भागलपुर जिला, वाहन चेकिंग के नाम पर आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे शहर के चार थानेदार

भागलपुर : जिले में वायरल हो रहा वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो रामनवमी पर आयोजित एक कार्यक्रम का है. एक ओर जहां पुलिस प्रशासन और आला अधिकारी जिले में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की कवायद में जुटे रहे. बूढ़ानाथ में नियम का पालन करते हुए सदर एसडीओ सुहर्ष भगत और […]

भागलपुर : जिले में वायरल हो रहा वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो रामनवमी पर आयोजित एक कार्यक्रम का है. एक ओर जहां पुलिस प्रशासन और आला अधिकारी जिले में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की कवायद में जुटे रहे. बूढ़ानाथ में नियम का पालन करते हुए सदर एसडीओ सुहर्ष भगत और सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर भगवा क्रांति द्वारा आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान ठीक दस बजे पहुंचकर लाउस्पीकर तक बंद करा दिया. यहां तक कि आरती खत्म होने के लिए 10 मिनट तक का भी इंतजार नहीं किया गया. वहीं दूसरी तरफ, भागलपुर जिला समेत शहरी क्षेत्र के चार प्रमुख थानों के प्रभारी देर रात तक शाहकुंड थाना परिसर में आयोजित ऑर्केस्ट्रा (अश्लील डांस) में शरीक हुए.

अकबरनगर, बरारी, तिलकामांझी और बबरगंज थानाध्यक्ष देखे गये वायरल वीडियो में

रामनवमी के मौके पर शहर के कई जगहों पर भजन संध्या और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया था. वहीं, शाहकुंड पुलिस की ओर से शाहकुंड थाना परिसर में ही ऑर्केस्ट्रा का आयोजन रखा गया. नियमों को ताक पर रखते हुए रविवार की रात को डीजे और साउंड बॉक्स पर फुल वॉल्यूम में गानों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. देखते ही देखते स्टेज पर दूसरे राज्यों से आयी नर्तकियों द्वारा फूहड़ गानों पर अश्लील डांस की प्रस्तुति होने लगी. इसी बीच, भागलपुर शहरी क्षेत्र के कुछ थानों के थानेदार पहुंचे, जिनका स्वागत करते हुए उन्हें कार्यक्रम में अतिथि दीर्घा में सबसे आगे जगह दी गयी.

देर रात तक चले ऑर्केस्ट्रा (अश्लील डांस) के दौरान करीब दो घंटे तक शहरी क्षेत्र के थानदेारों ने आनंद लिया. वायरल हो रहे वीडियो में अकबरनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार, तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी, बबरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन और बरारी थानाध्यक्ष रोहित सिंह को साफ तौर पर कार्यक्रम का लुत्फ उठाते देखा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ अन्य थानेदार भी इस कार्यक्रम में शरीक हुए थे. बता दें कि नाथनगर में हुए बवाल के बाद जहां जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी शहर में शांति और सौहार्द बरकरार रखने में लगे हुए थे. राज्य समेत दूसरे राज्यों से विशेष पुलिस बलों को शहर में लगाया गया था. वहीं, उक्त थानेदार सभी चिंताओं और जिम्मेदारियों को छोड़ शहर से 30 किलोमीटर दूर आयोजित अश्लील कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे थे.

वाहन चेकिंग के नाम पर ले रहे थे आर्केस्ट्रा का आनंद

रामनवमी की रात शहर के कुछ वरीय पुलिस पदाधिकारी शहर की सड़कों पर देर रात तक वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. उक्त रात को सभी थानाध्यक्षों को चेकिंग अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी गयी थी. आर्केस्ट्रा का आनंद लेने गये पदाधिकारियों को भी अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग की जिम्मेदारी दी गयी थी.

तीन थानेदारों ने कहा- प्रसाद खाने गये थे, एक थानेदार ने कहा- सम्मानित करने को बुलाया गया था

रामनवमी की रात जब पूरा जिला हाई अलर्ट पर था, तो शहर के थानेदार शाहकुंड में अश्लील डांस का मजा ले रहे थे. इस मामले से संबंधित वायरल हो रहे एक वीडियो में बबरगंज थानाध्यक्ष, बरारी थानाध्यक्ष, तिलकामांझी थानाध्यक्ष और अकबरनगर थानाध्यक्ष का चेहरा स्पष्ट है. मामले में पर थानेदारों से पूछे जाने पर किसी ने प्रसाद खाने के लिए जाने की बात कही, तो किसी ने कहा कि उन्हें सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था. बबरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन और बरारी थानाध्यक्ष रोहित सिंह ने प्रसाद खाने के लिए जाने की बात कही. रोहित सिंह ने बताया कि रात 12 बजे वे लोग शाहकुंड के लिए निकले थे, जहां रात करीब 12.30 बजे वे लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये थे. आधे घंटे तक रुकने के बाद वे लोग वहां से लौट गये. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था.

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि ‘मामले की जांच डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को सौंपी गयी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई की अनुसंशा की जायेगी. सभी थानाध्यक्षों को शो कॉज भी किया गया है. रामनवमी के दिन जिला हाई अलर्ट पर था. ऐसे में थानेदारों का ऐसे कार्यक्रम में जाना आचरण और कानून अनुपालन के विरुद्ध है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel