20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जैन मंदिर नाला का टेंडर पास, “2.37 करोड़ से बनेगा

भागलपुर : नाथनगर स्थित जैन मंदिर के नाले का निर्माण अब शीघ्र शुरू हो जायेगा. नाला निर्माण का टेंडर नगर विकास एवं आवास विभाग ने पास कर दिया है. 2.37 करोड़ रुपये की लागत से नाले का निर्माण होगा. करीब दो वर्षों से गंदे पानी और कीचड़ के जमाव से न सिर्फ हजारों की आबादी […]

भागलपुर : नाथनगर स्थित जैन मंदिर के नाले का निर्माण अब शीघ्र शुरू हो जायेगा. नाला निर्माण का टेंडर नगर विकास एवं आवास विभाग ने पास कर दिया है. 2.37 करोड़ रुपये की लागत से नाले का निर्माण होगा. करीब दो वर्षों से गंदे पानी और कीचड़ के जमाव से न सिर्फ हजारों की आबादी का जीना मुहाल हो गया था, बल्कि देश-दुनिया से जैन मंदिर

आनेवाले श्रद्धालुओं का आवागमन दुर्गंध और गंदगी के चलते काफी कम हो गया था. दुनिया भर में इस मामले में भागलपुर की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. इस समस्या को प्रभात खबर ने अभियान के रूप में लिया और लगातार प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया. जलजमाव के कारण जैन मंदिर की चहारदीवारी अभी तक दो बार गिर चुकी है.
अब तक क्या-क्या हुआ
सितंबर 2015 : नाले के गंदे पानी से परेशान होकर राघोपुर वासियों ने पानी जाने का रास्ता बंद कर दिया, जिससे नाले के पानी से कुंडीटोला और जैन मंदिर रोड पर हो गया जलजमाव
अक्तूबर 2015 : कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का हल नहीं करने पर कुंडीटोला के लोगों ने 10 घंटे तक कर दिया था सड़क जाम
अक्तूबर 2015 : प्रशासन के आला अधिकारियों व कई जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया और जाना कि क्यों हो रही समस्या और क्या है निदान
03 फरवरी 2016 : मेयर दीपक भुवानियां और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से मुलाकात की और जैन मंदिर के बाहर नाले की समस्या से अवगत कराया
19 जुलाई 2016 : तत्कालीन नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने किया था निरीक्षण, पौने तीन करोड़ की लागत से नाला निर्माण कराने का दिया था भरोसा
11 जुलाई 2017 : मंदिर की 155 फीट दक्षिणी दीवार गिर गयी
25 फरवरी 2018 : मंदिर की 70 फीट पश्चिमी दीवार गिर गयी
अब तक बदले
एक नगर विकास मंत्री
एक नगर आयुक्त
एक प्रमंडलीय आयुक्त
एक महापौर
एक उपमहापौर
इस बस्ती के लोग परेशान
कबीरपुर
कुंडीटोला
पासीटोला
चार टेंडर हो चुका था रद्द, पांचवें टेंडर पर लगी मुहर, संवेदक चयनित
नगर विकास मंत्री ने लिया संज्ञान, विभाग को दिया था जल्द निर्माण शुरू कराने का निर्देश
नगर विकास मंत्री के सेक्रेटरी का फोन 20 दिन पहले आया था. इस काम को शीघ्रता से शुरू करने की बात कही थी. सड़क व नाला अच्छे स्तर का बनेगा. निश्चिंत रहने कहा था. बारिश का मौसम आ जायेगा, तो दिक्कत होगी. काम पहले शुरू हो जाये, तो ठीक रहेगा.
सुनील जैन, मंत्री, जैन मंदिर सिद्ध क्षेत्र
नगर विकास एवं आवास विभाग ने टेंडर पास कर दिया है. 2.37 करोड़ रुपये की लागत से जैन मंदिर के पास नाले का निर्माण शीघ्र शुरू होगा.
श्याम बिहारी मीणा, नगर आयुक्त, भागलपुर
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel