10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश ने भागलपुर में 223 करोड़ रुपये की 660 योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के क्रम में आज भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के उधाडीह गांव का भ्रमण किया तथा 223 करोड़ रुपये की 660 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के क्रम में आज भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के क्रम में आज भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के उधाडीह गांव का भ्रमण किया तथा 223 करोड़ रुपये की 660 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के क्रम में आज भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के उधाडीह गांव पहुंचे नीतीश कुमार ने सात निश्चय के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति को देखा.

मुख्यमंत्री ने पक्की गली-नाली, हर घर शौचालय, बिजली का कनेक्शन, हर घर नल का जल के बारे में गांव वालों से जानकारी ली. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद निलेश कुमार नयन के घर जाकर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनकी माता बुलबुल देवी, पिता तरुण कुमार सिंह तथा अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

ज्ञातव्य है कि निलेश कुमार नयन भारतीय वायुसेना के गरुड़ कमांडो दल में तैनात थे। 11 अक्टूबर 2017 को जम्मू-कश्मीर सेक्टर के बांदीपुरा क्षेत्र में आतंकवादियों से मुठभेड़ में नयन शहीद हो गये थे. मुख्यमंत्री ने गांव भ्रमण के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में 223 करोड़ रुपये की 660 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.

नीतीश कुमार ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पोशाक एवं साइकिल योजना चलायी गयी. आठ लाख स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है और इसे दस लाख करने का लक्ष्य है. इससे एक से डेढ़ करोड़ महिलाओं का परिवार इस समूह से जुड़ जायेगा. उन्होंने कहा कि जीविका के गठन से महिलाओं में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता आयी है. पहले पुरुषों की शक्ति का ही उपयोग होता था. अब महिलाओं की शक्ति का भी उपयोग होने लगा है. सात निश्चय के तहत ही महिलाओं को राज्य की सभी सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत का आरक्षण लागू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें… खुशखबरी : छह महीने में दरभंगा से मुंबई, बंगलुरू और दिल्ली के लिए उड़ान

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत युवाओं को चार लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा, जिससे वे आगे पढ़ सकेंगे. बैंकों के शिथिल रवैये के कारण युवाओं को परेशानी हो रही है. राज्य सरकार अगले वित्तीय वर्ष से अपना वित्त निगम बनायेगी, जिसके बाद युवाओं को कोई परेशानी नहीं होगी. स्वयं सहायता भत्ता के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह की दर से 2 साल तक दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत हर प्रखंड में कौशल विकास केंद्र पर युवाओं को कम्प्यूटर, व्यवहार कौशल, भाषा आदि का कोर्स कराया जा रहा है. हर एक जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, जीएनएम, पारामेडिकल, महिला आईटीआई की स्थापना की जायेगी. हर एक अनुमंडल में आईटीआई एवं एएनएम की स्थापना की जायेगी ताकि हमारे विद्यार्थियों को पढ़ने में कोई कठिनाई नहीं हो.

ये भी पढ़ें…नीतीश कुमार पर हमले के पीछे राजद और शराब माफिया: सुशील मोदी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel