श्री जीण भवानी सेवा समिति की ओर से शनिवार को जीण माता जन्मोत्सव पर जीण माता मंदिर बुधिया धर्मशाला परिसर से भक्तों ने 108 मीटर लंबी चुनरी के साथ शोभायात्रा निकाली. आसपास का क्षेत्र जीण माता की भक्ति में डूब गया. रविवार को जीण ज्योति सह संगीतमय मंगलपाठ, भजन-कीर्तन व भंडारा का आयोजन होगा. 251 महिलाएं निशान लेकर एक ही परिधान में शोभायात्रा में शामिल हुईं. शोभायात्रा मंदिर से निकलकर खलीफाबाग चौक, वेरायटी चौक, सूजागंज बाजार, स्टेशन चौक, एमपी द्विवेदी रोड होते हुए देवी बाबू धर्मशाला पहुंच पूरी हुई. कंपकपाती ठंड को देखते हुए एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी. आयोजन समिति के महासचिव अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि जन्मोत्सव पर छठी बार 108 मीटर लंबी चुनरी शोभायात्रा शहर में भ्रमण करते हुए जीण माता को महिलाओं ने अर्पित किया. रविवार को हेमन्त राजस्थानी, रवि शर्मा, हर्ष शर्मा एवं सत्यम शर्मा संगीतमय मंगलपाठ करेंगे. मंगलपाठ में सैकड़ों महिलाएं भी शामिल होंगी. कन्या पूजन संध्या पांच बजे और सवामणी एवं छप्पन भोग लगाये जायेंगे. नवमी तिथि रविवार को मुख्य आयोजन देवी बाबू धर्मशाला में किया जायेगा. इस आयोजन में कोलकाता, दरभंगा, आसनसोल, सूरत, गुजरात, रानीगंज समिति के भक्त शामिल होंगे. मां जीण भवानी माता का भव्य श्रृंगार, ज्योत पूजन, कन्या पूजन, सामूहिक मंगल पाठ, आरती आदि कार्यक्रम होंगे. मंगलपाठ में भी सभी महिलाएं एक तरह की परिधान में मंगल पाठ करेंगी. आयोजन में अध्यक्ष पवन कुमार डोकानियां, महासचिव अरुण कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा पराशर, अभिषेक डोकानिया, शिखा डोकानिया, अरुण डोकानिया, विजय शर्मा, सचिव अमरेन्द्र वर्मा, उप सचिव पिंकी बागोरिया, संरक्षक लड्डू गोपाल डोकानियां, मधुलता डोकानियां, निशा शर्मा आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

