34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एक और खाते का पता चला, चालू खाते से मनोरमा देवी के कथित ड्राइवर ने की लाखों की नकदी निकासी

भागलपुर : सृजन के एक और खाते का पता चला है. यह चालू खाता है, जिसकी संख्या 462510110008155 है. खाता बैंक ऑफ इंडिया की खलीफाबाग शाखा में ही है. इससे पहले दो खाते उजागर हुए थे, जिसमें एक सबौर, तो दूसरा खलीफाबाग शाखा में ही है. इसको मिला कर अब बैंक ऑफ इंडिया में तीन […]

भागलपुर : सृजन के एक और खाते का पता चला है. यह चालू खाता है, जिसकी संख्या 462510110008155 है. खाता बैंक ऑफ इंडिया की खलीफाबाग शाखा में ही है. इससे पहले दो खाते उजागर हुए थे, जिसमें एक सबौर, तो दूसरा खलीफाबाग शाखा में ही है. इसको मिला कर अब बैंक ऑफ इंडिया में तीन खाते हो गये हैं. इन तीनों खाते से दनादन राशि की निकासी एवं आरटीजीएस हुए हैं.

सूत्रों की मानें, तो तीसरे चालू खाते में वर्तमान में शेष राशि 1.22 लाख रुपये है. यह खाता बैंक के उच्चाधिकारी की आरजू-मिन्नत पर ही 22 दिसंबर, 2015 को सृजन के नाम से खुला था. सूत्र बताते हैं कि खाते का पहला ट्रांजेक्शन 14 जून, 2016 को हुआ था. मनोरमा देवी के कथित ड्राइवर अंसार के नाम 25 लाख रुपये की नकद निकासी हुई. दूसरा ट्रांजेक्शन भी ड्राइवर अंसार के नाम से ही 27 अक्तूबर, 2016 को 20 लाख रुपये का है. इसके ठीक दो दिन बाद 29 अक्तूबर को फिर से नकद 25 लाख राशि की निकासी है. मगर, यह नकद निकासी किसके नाम से हुई, यह ट्रांजेक्शन में अंकित नहीं है. एक नवंबर, 2016 को भी 30 लाख की राशि सृजन के किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हुई है. आखिरी ट्रांजेक्शन 20 मार्च 2017 को हुई है. लगभग 38 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन आरटीजीएस से सृजन के अन्य खाते में किया गया है.

मालूम हो कि बैंक ऑफ इंडिया के सबौर और खलीफाबाग के खातों से करोड़ों के ट्रांजेक्शन होते रहे, मगर बैंकर्स ने यह कभी जानने की कोशिश नहीं की कि यह हाइलेवल ट्रांजेक्शन सही है या गलत. बैंकर्स केवल अपनी ब्रांच के डिपोजिट को बढ़ाने में लगे रहे. सबौर शाखा में सृजन का पहला खाता नौ जुलाई 2015 में खुला था, जिसका खाता संख्या 462320110000163 है. इस खाते से लगभग 37.53 करोड़ की राशि का ट्रांजेक्शन हुआ. आखिरी ट्रांजेक्शन 23 अगस्त 2016 में 8.50 लाख रुपये किया गया. वर्तमान में खाते में शेष राशि लगभग 477.18 रुपये है. दूसरा खाता खलीफाबाग शाखा में खुला था, जिसकी संख्या 462520110000333 है. खाता 30 मार्च 2016 को खुला है. लगभग 8.26 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए हैं.

कब और किस नाम से हुई निकासी

पहला खाता : सबौर ब्रांच

खाता संख्या : 462320110000163

ओपनिंग डेट : नौ जुलाई 2015

ट्रांजेक्शन : 37.53 करोड़ रुपये

वर्तमान में खाते में राशि : 477.18 रुपये

आखिरी ट्रांजेक्शन : 23 अगस्त 2016 को 8.50 लाख रुपये

दूसरा खाता : खलीफाबाग

खाता संख्या : 462520110000333

ओपनिंग डेट : 30 मार्च 2016

ट्रांजेक्शन : 8.26 करोड़ रुपये

तीसरा खाता : खलीफाबाग

खाता संख्या : 462510110008155

ओपनिंग डेट : 22 दिसंबर 2015

खाते में वर्तमान में राशि : 1.22 लाख रुपये

पहला ट्रांजेक्शन : 15 जून 2016 को ड्राइवर अंसार के नाम से 25 लाख रुपये कैश की निकासी

दूसरा ट्रांजेक्शन : 27 अक्तूबर 2016 को ड्राइवर अंसार के नाम से 20 लाख रुपये कैश की निकासी

तीसरा ट्रांजेक्शन : 29 अक्तूबर 2016 को 25 लाख रुपये कैश की निकासी, नाम दर्ज नहीं

चौथा ट्रांजेक्शन : एक नवंबर 2016 को 30 लाख रुपये ट्रांसफर सृजन के किसी अन्य खाते में

आखिरी ट्रांजेक्शन : 22 मार्च 2017 को 38 लाख रुपये आरटीजीएस सृजन के किसी अन्य खाते में

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें