खरीक ढोरिया दादपुर पंचायत अंतर्गत नया टोला विश्वपुरिया में सोमवार को करीब 11.30 बजे घर पर अचानक हाई वोल्टेज बिजली का तार गिरने से राजा मंडल का घर धू धू कर जलने लगा. राजा मंडल के घर से उठी आग की लपटे कुछ ही देर में आसपास के लोगों के घरों में फैल गयी. चैतू सिंह, राजा मंडल, ब्रजेश मंडल, सियाराम सिंह, पंसस चैतू सिंह, दिलीप सिंह, रोहित सिंह के घर जल गये. घर में रखा उपयोग का सारा सामान जल गया. आग़ की लपटों के आगोश में आने से सड़क के बगल में खड़ा रोलर अचानक स्टार्ट होकर चलने लगा, जिससे बचाव कर रहे लोगों में अफरातफरी मच गयी. कुछ दूर खंभा से अटकने से रोलर रुका और बचाव कर रहे लोगों की जान बची. लोगों ने खरीक बीडीओ राजीव रंजन और सीओ अनिल भूषण को अगलगी की सूचना दी. मौके पर खरीक पुलिस और नदी थाना पुलिस पहुंची. दमकल की टीम और आसपास के लोगों के सहयोग से आग़ पर काबू पाया गया.
अग्निपीड़ित आग की राख में चुन रहे थे अनाज के दाने
नया टोला विश्वपुरिया के अग्निपीड़ित राख में अनाज के दानों को चुनने को विवश हैं. कई ड्रम में रखा अनाज जल कर राख हो गया. अग्निपीड़ित आग में जले अनाज गेहूं के जले दाने को चुन रहे हैं. पीड़ित ब्रजेश कुमार मंडल ने बताया कि मैं और मेरा भाई आज ही सुबह नागालैंड से घर आये. घर बनाने के लिए रखे नकद एक लाख रुपये जल कर राख हो गये. पीड़ित राजा मंडल ने बताया कि घर में उपयोग का सारा सामान जलकर राख हो गया. हम लोगों को प्रशासनिक स्तर से किसी तरह की मदद व सहयोग नहीं मिल सका है. कर्मचारियों की हड़ताल से कोई हल्का कर्मचारी क्षति का आकलन करने नहीं पहुंच सका, जिससे अग्निपीड़ितों में रोष है.अगलगी की घटना में लाखों का जूता चप्पल राख
पीरपैंती ईशीपुर बाराहाट में शैलेंद्र सिंह की मार्केट में मोना फुटवियर की दुकान है. उनके ईशीपुर घर में आग लग गयी. आग से लगभग 60 से 70 कार्टून जूता चप्पल जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. लगभग एक से डेढ़ लाख का नुकसान हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है