Holi 2023: होली का खुमार आम से लेकर खास लोगों के ऊपर जमकर चढ़ा रहता है. सियासी गलियारे की होली भी बेहद खास होती है. बात बिहार की करें तो राजधानी पटना से लेकर जिलों में होली की मस्ती राजनेताओं के बीच भी देखी जाती है. पटना में लालू यादव के आवास की होली हमेसा खास रहती थी. अब भागलपुर के जदयू सांसद ने अपनी होली के उत्साह को कुछ इस कदर बयां किया कि आप भी सुनकर मुस्कुराएंगे. सांसद अजय मंडल ने बताया कि वो होली को कैसे सेलिब्रेट किया करते थे.
भागलपुर के सांसद अजय मंडल की होली
भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि होली में उनके गांव शाहपुर घोघा में प्रेम, सौहार्द व भाइचारे का माहौल रहता था. आज भी रहता है. हालांकि, समय के साथ-साथ होली खेलने के तौर-तरीके में बदलाव होता रहा, लेकिन 2016 में बिहार में शराबबंदी के बाद एक बार फिर से पुराने दिनों की होली वापस लौटने लगी. सांसद ने बताया कि इस बार होली में उनकी क्या विशेष तैयारी है.
पुराने दिनों की होली याद करते हैं सांसद
सांसद ने बताया कि वह होली पर बाइक से अपने गांव जायेंगे. वहीं, अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों व परिवार के सदस्यों के साथ होली खेलेंगे. सांसद ने बताया कि बचपन में गांव में लोग रामजी, हनुमानजी व जोगीरा का वेश बनाकर टोलियों में घूमते थे. तीन दिन तक शाहपुर समेत आसपास के सभी गांव में घूमकर भाइचारे के साथ होली खेलते थे.
भाभियों को रंग लगाने का टारगेट
सांसद अजय मंडल ने कुछ ऐसे पलों का भी जिक्र किया जो होली के रंग को और गहरा करता था. सांसद कहते हैं कि हम सभी दोस्तों का कम से कम 200 भाभियों को रंग लगाने का टारगेट रहता था. इस साल भी होली पर 25-30 भाभियों को रंग लगायेंगे. सांसद ने कहा कि होली आपसी भेदभाव को भुलाने वाला और रिश्तों में मजबूती लाने वाला त्योहार है. इसे मिलकर खुशी के साथ मनाना चाहिए.