नौतन. थाना क्षेत्र के श्यामपुर कोतराहां वार्ड नंबर चार में एक युवा ने आम के पेड़ से लटकते हालत में शव पाया गया. युवक की पहचान कोतराहां गांव के सुरेंद्र बैठा के 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. युवक के मौत की सूचना परिजनों को हुई तो परिजन आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिये. घटना की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो शव का अंतिम संस्कार हो चुका था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.इस मामले में मृत युवक के पिता सुरेन्द्र बैठा द्वारा थाने को किसी प्रकार की शिकायत नहीं दी गई है. परिजनों ने पुलिस को एक कागज दिया. जिसमें मृतक के पिता ने बताया उनका लड़का मानसिक रूप से विक्षिप्त था.वह कभी घर में नहीं रहता था. रविवार की रात घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए.सुबह जब कुछ ग्रामीण बगल के सरेह में गये तो युवक एक बगीचे में आम के पेड़ से झुलता नजर आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

