बेतिया. मुफस्सिल थाना के बरवत सेना रुपडीह में ससुराल आया युवक लापता हो गया है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में युवक पूर्वी चंपारण के मलाही थाना क्षेत्र के सिरनी सिसवा निवासी संजय पाठक की सास रीना देवी ने अपहरण की आशंका जतायी है. थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लापता युवक की खोजबीन की जा रही है. प्राथमिकी में रुपडीह निवासी रीना देवी ने बताया है कि उनके दामाद संजय पाठक पिछले सप्ताह घर पर आए थे. 10 मार्च की संध्या चार बजे वे रुपडीह से पिपरा चौक के लिए गए. पिपरा से वे हमेशा अपने घर चले जाते थे. परंतु वे देर रात तक अपने घर नहीं गए. इधर फोन किया गया तो उनका फोन नहीं लगा. उनके भाई रंजय पाठक को फोन किया गया तो मालूम चला कि वे घर नहीं आए हैं. उनकी तलाश सगे-संबंधियों के यहां की गयी, परंतु पता नहीं चला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है