8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: जिले की बेटियों ने योगासन की प्रांतीय प्रतियोगिता में 12 मेडल जीते

इस प्रतियोगिता का आयोजन 03 से 06 दिसंबर तक प्रेक्षागृह, किला परिसर, मुंगेर में सम्पन्न हुआ

बेतिया . बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के ओर से आयोजित वर्ष 2025- 26 की राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडलीय) विद्यालय योग बालिका खेल प्रतियोगिता में जिले के 07 प्रतिभागियों ने कुल 12 मेडल प्राप्त किया है. जिसमें 08 गोल्ड 02 सिल्वर एवं 02 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. इनके प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय योगासन जज सह एमजेके कॉलेज के योग प्रशिक्षक पवन कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 03 से 06 दिसंबर तक प्रेक्षागृह, किला परिसर, मुंगेर में सम्पन्न हुआ है.जिसमें अंडर 14 आयु वर्ग में इलमराम चौक निवासी विकास कुमार की पुत्री अनाया कुमारी तथा नगर के आनंद नगर निवासी आनंद मोहन की पुत्री अस्तुति कुमारी की जोड़ी ने आर्टिस्टिक पेयर तथा रिदमिक पेयर योगासन इवेंट में 2-2 स्वर्ण पदक जीत कर पूरे पश्चिम चंपारण जिले को गौरवान्वित किया है. राष्ट्रीय जज श्री चौधरी ने बताया कि इसके साथ ही अनाया कुमारी ने आर्टिस्टिक सिंगल में रजत पदक प्राप्त किया है. वहीं अंडर 17 में संतघाट निवासी विपिन गिरी की पुत्री लक्की कुमारी तथा आनंद नगर निवासी आनंद मोहन की पुत्री स्मृति कुमारी ने रिदमिक पेयर तथा आर्टिस्टिक पेयर योगासन इवेंट में 2-2 स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके साथ ही लक्की कुमारी ने ट्रेडिशनल योगासन इवेंट में रजत पदक प्राप्त किया.इसके साथ ही राजलक्ष्मी कुमारी तथा राजनंदनी कुमारी की जोड़ी ने रिदमिक पेयर योगासन इवेंट में रजत पदक जीता. इनके इस विशेष उपलब्धि पर अपनी शुभकामना देते हुए जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पड़ित ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि जिले के बेटियों ने योगासन में 12 मेडल प्राप्त किया और जिसमें से 04 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के योगासन प्रतियोगिता के लिए चयन कर लिया गया है. इन्होंने जिला तथा प्रमंडल को गौरवान्वित किया है. इनके साथ कोच के रूप में गए योगासन के वरीय के खिलाड़ी अखिलेश कुमार झा, रितेश कुमार तथा योगासन के तकनीकी पदाधिकारी के रूप में एमजेके कॉलेज के छात्र तथा राज स्तरीय जज रितेश कुमार का विशेष योगदान रहा. इनके इस जीत पर एमजेके कॉलेज के प्राचार्य सह योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रो.(डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी योगासन एसोसिएशन के सभी सदस्य एवं योग प्रेमियों ने शुभकामना प्रेषित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel