15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली की कड़कड़ाहट से महिला बेहोश, वाल्मीकिनगर में पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त

रविवार की देर शाम आई अचानक आंधी के साथ बारिश में बिजली गिरने की तेज गड़गड़ाहट से प्रखंड बगहा दो के बरवल में एक 30 वर्षीय महिला बेहोश हो गयी.

बगहा/वाल्मीकिनगर/रामनगर. रविवार की देर शाम आई अचानक आंधी के साथ बारिश में बिजली गिरने की तेज गड़गड़ाहट से प्रखंड बगहा दो के बरवल में एक 30 वर्षीय महिला बेहोश हो गयी. घर पर परिजनों के तमाम प्रयास के बावजूद जब महिला को होश नहीं आया तो उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय में अस्पताल लाया गया. जहां करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद महिला होश में आई. चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार यादव ने बताया कि बिजली के गड़गड़ाहट एवं उसकी तेज कड़कड़ाहट से महिला डर कर बेहोश हो गयी थी. इलाज के बाद महिला को होश आ गया है. वह खतरे से बाहर है. लेकिन वह काफी डरी हुई थी. वही दूसरी ओर तेज आंधी के कारण मंगलपुर निवासी शंभु बीन के ऊपर पेड़ की मोटी डाल टूटकर गिर पड़ी. जिससे वह काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जो प्राथमिक उपचार के बाद अब ठीक है तथा अस्पताल से दोनों को छुट्टी दे दी गयी है. वाल्मीकिनगर प्रतिनिधि के अनुसार रविवार की शाम वाल्मीकिनगर क्षेत्र में आए आंधी पानी में ऊपरी शिविर कॉलोनी निवासी शंकर पटेल के एसबेस्टस के घर पर पेड़ की मोटी डाली गिर जाने से घर क्षतिग्रस्त हो गया है. आंधी के समय एक राह से गुजरती स्कॉर्पियो गाड़ी पर मोटा पेड़ गिर जाने की घटना के कारण घर के सभी लोग घर से बाहर थे. जिस कारण कोई बड़ी घटना घटने से बच गयी. परिवार के लोगों ने ऊपर वाले का शुक्र अदा किया है कि वह अगर क्षतिग्रस्त कार को देखने घर से बाहर नहीं निकलते तो मोटी डाली गिरने से उनका भारी नुकसान हो सकता था. रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार नगर और ग्रामीण इलाके में बीती शाम से मौसम में भारी बदलाव होने लगा. जिससे तेज गर्मी से राहत मिल गयी. पहले तेज हवा के झोंके और धूल भरी आंधी बहने लगी. फिर बूंदाबांदी से अचानक मौसम पूरी तरह बदल गया. जिस कारण सड़कों की भीड़ एकाएक गायब होने लगी. सुबह बढ़िया धूप निकलने के बाद अचानक शाम होते ही काले बादलों से आसमान भर गया. फिर उक्त समय पर तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई. बिगड़े मौसम का असर सड़क पर चलते वाहनों की रफ्तार पर सीधा दिखाई पड़ा. बाद में मौसम में धीरे-धीरे सुधार भी होने लगा. बादलों के हटने के साथ धूप के दर्शन भी हुए. बूंदाबांदी से नगर के बाजार की रौनक गायब हो गयी. बारिश के असर से खेतों की मिट्टी हल्की सी गीली हो गयी. नतीजा गन्ना, लीची तथा आम की फसल को फायदा मिल गया. तेज गर्मी से राहत के साथ पटवन की समस्या भी दूर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel