बेतिया. शिक्षा विभाग के यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट्स प्रोफाइल अपलोड करने की अंतिम समय सीमा बीते 30 सितंबर को हूं पूरी हो चुकी है. उसके तीन सप्ताह बाद भी पश्चिम चंपारण के कुल 6,76332 में से 2,70274 स्कूली छात्र छात्राओं व विद्यार्थियों का प्रोफाइल ऑनलाइन नहीं हो सका है. बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक मयंक वरबड़े के स्तर से लगातार सख्ती के बावजूद जिला में “यू-डाएस ” पर स्टूडेंट्स प्रोफाइल के अपडेशन के आंकड़ा सुधरने की बजाय और बिगड़ गया है. सितंबर के दूसरे सप्ताह में विभाग स्तर से जारी आंकड़े में जिला का रैंक 28 वां रहा था. तब 30 सितंबर की अंतिम समय सीमा निर्धारित करते हुए तब तक में आंकड़ों के अपडेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने का आदेश जारी किया गया था. बावजूद इसके मंगलवार 21 अक्तूबर की शाम जारी प्रादेशिक रिपोर्ट में “यू-डायस ” पर पश्चिम चंपारण के स्टूडेंट्स प्रोफाइल अपलोडिंग का ग्राफ स्टेट लेबल पर 28 वें से लुढ़क 35वें पर पहुंच गया है. जिला शिक्षा कार्यालय के जानकार सूत्रों ने बताया कि तीन सप्ताह पहले जिला स्तर पर भारी मशक्कत के बाद यू डायस पोर्टल का अपडेशन के आंकड़े में सुधार के साथ सूबे में जिला का रैंक 37 वें से सुधर कर 28 वें रैंक पर पहुंचा था. लेकिन बीते करीब दो सप्ताह से जिले में बढ़ी विधान सभा चुनाव की प्रशासनिक सरगर्मी के बीच उपलब्धियों के बढ़ने की बजाय काम में उदासीनता दर्ज होने से जिले का स्थापन 9 स्टेप चढ़ने के बाद फिर 7 स्टेप फिसल गया है. डाटा अपलोडिंग में लापरवाही बरतने को लेकर समग्र शिक्षा की डीपीओ गार्गी कुमारी ने लौरिया, रामनगर, बगहा 1 और 2, सिकटा, बैरिया आदि के बीईओ और प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी जारी की है. यू डायस पोर्टल 2025-26 का अपडेशन कार्य में तेजी लाने का निर्देश जारी कर के उपरोक्त ज्यादा पिछड़े प्रखंडों के साथ समग्र शिक्षा की डीपीओ गार्गी कुमारी ने जिला के सभी 18 प्रखंडों के बीईओ को निर्देशित किया है. निर्देश है कि अपने प्रखंड के स्कूल के एचएम, प्रभारी एचएम व स्कूल में पदस्थापित सभी शिक्षक व कर्मियों की सहायता से यू डायस पोर्टल का अपडेशन कार्य चालू माह तक पूरा करना सुनिश्चित करेंगे. एक सप्ताह में 11 निर्धारित बिंदुओं पर अपडेशन का कार्य करना है पूरा समग्र शिक्षा डीपीओ गार्गी कुमारी ने सभी बीईओ को निर्देशित किया है कि 11 निर्धारित बिंदुओं पर प्रोग्रेसन का कार्य एक सप्ताह में पूरा करेंगे.यू डायस पोर्टल पर फैसिलिटी प्रोफाइल में आंकड़ों की प्रविष्टि व अद्यतन करने के लिए बीईओ को करना है. यू डायस 2025-26 के पोर्टल पर वर्ग वार प्रविष्टि किए गए छात्र-छात्राओं की संख्या व ई-शिक्षा कोष 2025-26 पोर्टल पर वर्ग वार प्रविष्टि किए गए छात्र-छात्राओं की संख्या में बिना किसी वैद्य कारण के अंतर नहीं होनी चाहिए. सभी बीईओ को प्रोग्रेसन का कार्य एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया गया है. प्रविष्ट के क्रम में सभी छात्र-छात्राओं का आधार नंबर अनिवार्य रूप से प्रविष्ट करने को कहा गया है, ताकि आपार आईडी बनाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो.यू डायस में प्रविष्टि वैसे छात्रों की करनी है, जिनका 2024-25 में आपार आईडी नहीं बना है, उनका आपार आईडी अनिवार्य रूप से बनाना है. वर्ग 5, 8 और 10 एक्जिट होकर प्रोग्रेशन के बाद ड्रापबॉक्स से वर्ग 6,9 और 11 के लिए इंपोर्ट किए जाएंगे विद्यार्थी वैसे छात्र छात्रा जो पिछले साल पांचवीं,आठवीं या दसवीं में नामांकित थे व एक्जिट क्लास होने की वजह से प्रोग्रेशन के बाद ड्रापबॉक्स में चले गए हैं. उनको वैसे स्कूल जहां उनका नामांकन हुआ है, उसमें वर्ग 6, 9 व 11 में ड्रापबॉक्स में इम्पोर्ट कर नामांकन दिखलाने का आदेश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

