14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुबनी में मनाई गई वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह

मधुबनी प्रखंड के तमकुहा में जोगिंदर सिंह के दरवाजे पर गुरुवार को कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई .

बगहा. मधुबनी प्रखंड के तमकुहा में जोगिंदर सिंह के दरवाजे पर गुरुवार को कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई . इस अवसर पर गणमान्य लोगों द्वारा वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबू वीर कुंवर सिंह को याद किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष शंभु सिंह तथा संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दूधनाथ कुशवाहा द्वारा किया गया. वहीं कार्यक्रम का आयोजन एमएलसी प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह 1857 की अंग्रेजों के खिलाफ हुए क्रांति के एक बहादुर सिपाही थे. उन्होंने अंग्रेजों से कई बार युद्ध किया कई बार विजयी भी रहे. अंततः अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते अपने प्राणों की आहुति दे दिया. योगेंद्र सिंह ने कहा कि 23 अप्रैल 1858 की जगदीशपुर के पास अंग्रेजों से लड़ी गई. लड़ाई में ईस्ट इंडिया कंपनी के सिपाहियों को बाबू वीर कुंवर सिंह ने पराजित किया था. इसी उपलक्ष्य में आज वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाते हैं. वहीं पैक्स अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह हम लोगों के आदर्श हैं. हमें उनसे शिक्षा लेनी चाहिए और अपने आन बान शान के लिए अगर जरूरत पड़े तो अपना बलिदान भी कर देना चाहिए. उक्त कार्यक्रम में मुखिया फारूक अंसारी, मुखिया विजय यादव, राजेश गुप्ता, भोला गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel