13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीपी वर्मा कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा, हटाये गये प्राचार्य

टीपी वर्मा काॅलेज में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नरकटियागंज इकाई के कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया.

नरकटियागंज . टीपी वर्मा काॅलेज में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नरकटियागंज इकाई के कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्र नेताओं ने कालेज प्रशासन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया. अभाविप कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्नातक सत्र 2022 -23 के सैकड़ों छात्र छात्राओं का प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं जुड़ा है इससे रिजल्ट पेंडिंग हैं. इस बारे में जब वें बात करने प्राचार्य के पास गये तो वें भड़क उठे और अभद्र भाषा का प्रयोग कर उन्हें कार्यालय से भगा दिया. अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष कुमार मंगलम के नेतृत्व विरोध प्रदर्शन कर महाविद्यालय में तालाबंदी करने का आह्वान भी किया गया. नगर मंत्री आशीष गुप्ता ने बताया कि टीपी वर्मा महाविद्यालय प्रशासन का बयान गैर जिम्मेदाराना एवं दुर्भाग्य पूर्ण है. कॉलेज प्रशासन का यह बयान तारकेश्वर प्रसाद वर्मा महाविद्यालय की गरिमा को धूमिल करने वाला है. हम विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग करते हैं की ऐसे पदाधिकारी को अविलंब पद से मुक्त किया जाए. वहीं टीपी वर्मा महाविद्यालय इकाई के अध्यक्ष कुमार मंगलम व कॉलेज मंत्री आदित्य मिश्रा ने रोष प्रकट करते हुए कहा की एक सप्ताह पहले जब अभाविप का प्रतिनिधिमंडल छात्रों की समस्याओं के उपर ज्ञापन देने पहुंचा था तब भी दुर्व्यवहार किया गया था. मौके पर प्रशांत कुमार, रौनक मिश्रा, मेराज आलम, राघवेंद्र तिवारी, मोहित कुमार, आयुष पाठक आदि मौजूद रहे. छात्रों की समस्याओं पर कॉलेज प्रशासन गंभीर: प्राचार्य प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत राय ने बताया कि 60- 70 बच्चों का रिजल्ट पेंडिंग नहीं है. 5- 7 रिजल्ट पेंडिंग हो सकता है. हालांकि वैसे छात्र-छात्राओं द्वारा अब तक आवेदन भी नहीं मिला है ताकि विश्व विद्यालय से रिजल्ट सुधरवाने की दिशा में कालेज प्रशासन प्रयास कर सके. इस क्रम में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मिलने आए और बात सुनने को तैयार नहीं थे. कॉलेज प्रशासन छात्रों की समस्याओं पर गंभीर है. टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज के प्राचार्य हटाये गये मुजफ्फरपुर. छात्रों से अमर्यादित वक्तव्य का वीडियो वायरल होने पर टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज के प्राचार्य प्रो. एलके राय को पद से विमुक्त कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डीसी राय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. कुलसचिव प्रो.संजय कुमार ने इसका पत्र जारी किया है. कुलसचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि छात्रों के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है. साथ ही वरीय पदाधिकारी के लिए भी अमर्यादित व अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है. यह विश्वविद्यालय की कार्यसंस्कृति के विपरीत है. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद कुलपति ने संज्ञान लिया. प्रभारी प्राचार्य के पद से विमुक्त करते हुए प्रभारी प्राचार्य का प्रभात कॉलेज के ही वरीय शिक्षक को देना है. पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के भीतर प्रभारी प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel