चनपटिया. थाना क्षेत्र के बरवाचाप मौजे में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर से लाखों रुपये के जेवरात व अन्य समानों को उड़ा दिए हैं. गृहस्वामी घटना के समय अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए पटना गये थे. जहां बंद घर से चोरों ने सोना-चांदी के जेवरात, नकदी समेत लाखों के समान उड़ा लिए हैं. चनपटिया थाना क्षेत्र के बरवाचाप मौजे निवासी पीतांबर चौबे ने बताया कि उनका पुत्र मुकेश चौबे गुरुवार की दोपहर अपनी पत्नी के साथ घर में ताला बंदकर इलाज कराने के लिए पीएमसीएच पटना चला गया. पीताम्बर चौबे शुक्रवार की सुबह जब घर की ओर गए तो घर का ताला खुला हुआ देख अवाक रह गए. घर में घुसकर कमरों की तलाशी ली तो देखा कि पेटी एवं बक्सा का समान जमीन पर बिखरा हुआ है. वहीं घर में रखे लाखों रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात, नगद, एलईडी टीवी, कपड़े सहित अन्य समानों की चोरी कर ली गयी है. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने गृहस्वामी बेटे और पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद चनपटिया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने गृहस्वामी के पिता एवं आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में पूछताछ किया. लेकिन, पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. इधर, चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है. गृहस्वामी से फिलहाल आवेदन नहीं मिला है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

