नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के चनपटिया सेंटर के समीप त्रिवेणी नहर के साइफन में गिरे दो बाइक सवार युवकों में से एक की मौत हो गई है. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की सूचना पर पुलिस की 112 मोबाइल टीम पहुंची और जख्मी युवक को अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. मृत युवक की पहचान सहोदरा थाने के परसा डीह गांव निवासी जोखू कुमार के रूप में की गई है, जबकि जख्मी युवक उसी गांव का सफी चंद है. पुलिस को सूचना मिली कि नहर के साइफन में बाइक सवार गिरे हुए हैं. सूचना पर 112 की टीम पहुंची. घटना स्थल पर युवक जोखू कुमार मृत पड़ा हुआ था. बाइक पर सवार दूसरा युवक जख्मी होकर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. उसे स्थानीय लोगो की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है कि दोनों शिकारपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में किसी बारात में शामिल होने गए थे. रात में बारात में रहे. सुबह करीब 3 बजे दोनों बाइक से घर के लिए निकले. संभावना जताई जा रही है कि अंधेरे के समय तेज रफ्तार से बाइक होने के कारण संतुलन बिगड़ा होगा और बाइक के साथ दोनों युवक नहर में जा गिरे. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मणिकांत ने बताया कि जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच भेजा गया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस को घटनास्थल भेजा गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इकलौते पुत्र की मौत से मां व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल गौनाहा. बाइक दुर्घटना में इकलौते बेटे की मौत से जहां पूरे गांव में मातम पसरा है. वही मां और पत्नी का और रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. 27 वर्षीय जोखू मुखिया जहां मां-बाप का बुढ़ापे का लाठी था, वही पत्नी रंभा देवी का अंतिम सहारा था. चूंकि शादी के तीन साल बाद भी एक भी संतान नहीं होने से पत्नी की आंखों के सामने अंधेरा छा गया है. मृतक विश्वनाथ मुखिया का पुत्र सहोदरा थाना क्षेत्र के परसाडीह गांव का निवासी था और वह बेहद ही गरीब परिवार का रहने वाला था. घटना को लेकर बताया गया है कि परसा डीह से बारात बसंतपुर गई थी. वहीं वापस लौटने के क्रम में त्रिवेणी कैनाल नहर के मोड़ माड रास्ते का हुए शिकार जोखू मुखिया तेज गति के कारण बाइक साइफन में जा गिरी. जहां घटनास्थल पर ही जोखू मुखिया का मौत हो गयी. वहीं साथ में बाइक पर सवार हरिहर मुखिया का 30 वर्षीय पुत्र सोखाचंद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वही मिली जानकारी के अनुसार मृतक का शव जहां पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया है. वहीं घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है. मृतक एक भाई पांच बहन है. जिसमें दो की शादी हुई है और 16 वर्षीय ज्ञानती कुमारी तथा 10 वर्षीय कविता कुमारी अभी कुंवारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

