–चनपटिया-बेतिया रेलखंड के बनकट के समीप एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत –छावनी में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, टुकड़ों में बंटा शव बेतिया . नरकटियागंज-बेतिया रेलखंड में चनपटिया व बेतिया में ट्रेन से कटकर युवक समेत दो लोगों की मौत हो गयी. नगर के छावनी रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस डाउन ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत हो गई. दर्दनाक हादसे में अधेड़ का शव कई टुकड़ों में बंट गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर जीआरपी व कालीबाग थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में शव की पहचान नगर के गंज नंबर दो निवासी वैस अहमद (50) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि अधेड़ का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. पिछले कुछ दिनों वैस बीमार चल रहे थे. कालीबाग थानाध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी. स्वजनों ने अधेड़ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात बताई है. मृतक की पत्नी ने शव पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पूछताछ के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है. चनपटिया . चनपटिया-बेतिया रेलखंड पर बनकट गांव के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. मंगलवार की सुबह हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मृतक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के साहूटोला जैतिया निवासी मोटर राम के 22 वर्षीय पुत्र सुग्रीव कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से हुई. परिजनों के अनुसार सुग्रीव सोमवार की देर शाम से ही घर से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया. उसकी मानसिक स्थिति भी पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी, जिसके चलते परिवार हमेशा चिंतित रहता थे. हादसे की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों का कहना है कि सुग्रीव मिलनसार स्वभाव का था, लेकिन मानसिक परेशानी के कारण अक्सर अकेला रहना पसंद करता था. घटना की जानकारी मिलते ही चनपटिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पूरी पुष्टि हो सकेगी. हालांकि प्रथम दृष्टया यह ट्रेन से कटने का मामला प्रतीत होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

