मैनाटांड़/इनरवा. मैनाटांड़ पुलिस ने थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर गांजा के दो तस्करों को पकड़ा है. मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मेरे नेतृत्व में मंगलवार की सुबह दरोगा तपेश्वर सिंह, पीटीसी शिवनाथ तूरी और पुलिस कर्मियों के साथ रामपुरवा गांव से सटे बेलवाडीह स्थान रोड के पास गश्त किया जा रहा था. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति जो पिपरपाती की ओर से आ रहा था. उसे संदिग्ध हालत में देख कर उसे रोक कर जांच की गयी तो उसके पास से 520 ग्राम गांजा जब्त हुआ. गांजा के साथ पकड़ा गया व्यक्ति थाना क्षेत्र के मैनाटांड़ निवासी कन्हैया महतो है. उससे जब सघन पूछताछ की गई तो उसने पिपरपाती गांव से गांजा खरीदने की बात बताया. तुरंत उसके निशानदेही पर पिपरपाती के रजमुद्दीन मियां के घर में छापेमारी कर साढ़े सात किलो गांजा के साथ राजमुद्दीन मियां को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गांजा के दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है