मैनाटांड़. स्थानीय थाना क्षेत्र के पकुहवा पश्चिम गांव में शनिवार के दिन करीब एक बजे हुई अगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गया. जबकि घरों में रखे लाखों रुपये की संपत्ति भी स्वाहा हो गयी. ग्रामीणों के सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार पकुहवा पश्चिम गांव के सरेह में पराली जलाने के दौरान उड़ी चिंगारी से संदीप साह के घर में आग लग गया. हवा के तेज होने और चिलचिलाती धूप के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते देखते बगलगीर भुलाई साह का भी घर आग के चपेट में आ गया. अगलगी की इस घटना में घर में रखा हुआ अनाज, नगदी, बर्तन, कपड़ा और अन्य जरूरत के समान अग्नि की भेंट चढ़ गये. मधुरी मुखिया प्रतिनिधि अफरोज आलम ने अंचल प्रशासन से पीड़ितों के लिए उचित मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है