13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मर्जदवा के हॉस्पिटल का संचालक गिरफ्तार, एक और ग्रामीण डॉक्टर की तलाश जारी

पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के मर्जदवा बाजार स्थित एक हॉस्पिटल में हुए दो अलग-अलग ऑपरेशन कांडों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल के संचालक व ग्रामीण डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मैनाटाड़/इनरवा . पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के मर्जदवा बाजार स्थित एक हॉस्पिटल में हुए दो अलग-अलग ऑपरेशन कांडों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल के संचालक व ग्रामीण डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी रक्सौल थाना क्षेत्र के जोकियाड़ी गांव का निवासी है और पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि गौनाहा थाना क्षेत्र के भितिहरवा आश्रम निवासी संतोषी देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आवेदन में कहा गया कि उनकी मां की पथरी का ऑपरेशन एक हॉस्पिटल में कराया गया, जहां डॉक्टर ने लापरवाही से किडनी को गलत तरीके से चीर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई. इसी हॉस्पिटल से जुड़ा एक और मामला अप्रैल माह में सामने आया था, जिसमें महुअवा गांव निवासी रमण शर्मा की पत्नी फूलपति देवी के पेट का गॉलब्लैडर ऑपरेशन झोलाछाप डॉक्टर द्वारा किया गया. ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ गई और बेतिया ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दूसरे मामले में कांड संख्या 42/25 के आरोपी को भेलाही थाना क्षेत्र के भेलाही गांव से गिरफ्तार किया है. वहीं पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भलुवहिया गांव निवासी एक अन्य झोलाछाप डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. लगातार हो रही मौतों से इलाके में आक्रोश है और लोग अवैध क्लीनिकों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel