रामनगर. आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं से लोगों को सड़क पर चलना खतरनाक साबित हो रहा है. तेज रफ्तार के कारण कई लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है. इसके लिए जिम्मेदार कौन है. पागलपन वाले तेज रफ्तार में वाहन चालक, सड़कों पर चलने वाली जनता या फिर पुलिस प्रशासन. जवाब किसी के पास नहीं है. आए दिन अस्पताल में दुर्घटना के शिकार महिला पुरुष बेमौत मर रहे हैं. आखिर कब तक चलेगा सड़कों पर मौत का ये सिलसिला. इसी क्रम में रविवार की अहले सुबह रामनगर-नरकटियागंज पथ में श्याम ज्योति सिनेमा के निकट बाइक पर सवार महिला पुरुष ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक के गड़बड़ी के कारण दुर्घटना हुई. दोनों घायलों को मौके पर उपस्थित लोगों ने पीएचसी रामनगर पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देख पीएचसी के चिकित्सक डॉ. डीएस आर्या ने बेहतर इलाज हेतु बेतिया रेफर कर दिए. वहीं मौके का फायदा उठाते हुए चालक भागने में सफल रहा. घायल महिला की पहचान शिकारपुर थाना के कुंडीलपुर निवासी रवि कुमार जायसवाल की 35 वर्षीय पत्नी किरण देवी के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है